साहरघाट में सर्पदंश से मूर्तिकार का मौत परिवार में पसरा मातम

साहरघाट में सर्पदंश से मूर्तिकार का मौत परिवार में पसरा मातम
जेटी न्यूज़


मधुबनी, मधवापुर : मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड के साहरघाट थाना क्षेत्र के लोमा गांव में सर्पदंश से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान लोमा गोट टोल निवासी स्व. भोला पंडित का 35 वर्षीय पुत्र बेचन पंडित के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक मृतक को रविवार की शाम उसके घर में ही विषैले सांप से डस लिया। इसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने उसे बेनीपट्टी के अनुमंडलीय अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने एंटी स्नेक भेनेम दवा उपलब्ध नही रहने के कारण सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मधुबनी जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने अधेड़ की मौत हो जाने की पुष्टि किया है। परिजनों ने कहा कि बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल में मृतक ठीक था। बातचीत कर रहा था, लेकिन चिकित्सकों ने पर्ची कटवाने अथवा लापरवाही कर करीब आधा घंटे बाद कहा दवा उपलब्ध नही है। जिसके बाद रेफर किया। रेफर के बाद से तबीयत बिगड़ने लगी और अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।


विदित हो कि मृतक के परिवार में विधवा मां के अलावे पत्नी, दो पुत्र और एक पुत्री है। मृतक मूर्तिकार था और परिवार का अकेला कमाऊ पूत था। अब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सभी का रो-रो कर बुरा हाल था। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि बेचन सहनी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने का आग्रह किया है।

Related Articles

Back to top button