इन्द्र पुजनोत्सव के शुभारंभ के मौके पर उपस्थित हुए बिहार सरकार के उद्योग मंत्री

इन्द्र पुजनोत्सव के शुभारंभ के मौके पर उपस्थित हुए बिहार सरकार के उद्योग मंत्री

जेटी न्यूज़, मधुबनी (राजू प्रसाद) : दस दिवसीय इन्द्र पुजनोत्सव के शुभारंभ पर पहुंचे, बिहार सरकार के उद्योग मंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस साल महलोग 58 वां पुजनोत्सव मना रहे है। लेकिन अभी तक हम लोग इन्द्र देव का मंदिर नही बना सके है यह काफी दुख की बात है। उन्होंन पूजा समिति से की इसे गंभीरता से ले और आपसी सहयोग से मंदिर बनाने का निर्णय ले।वही मेयर अरुण राय ने कहा की हमें यह विनती इन्द्र देव से करने है कि पानी बरसाने का काम आपके ही हाथ में है तो हमारे यहां कम पानी के कारण उत्पन्न होने वाली समस्या आगे ना हो केवल इतना ही कृपा करें.

वही वही पूजा का सफल संपादन व मेला में किसी तरह की कोई असमाजिक तत्व की ओर से व्यावधान ना डाला जा सके ,इसके लिए तैयारी टीम के सभी सदस्यों को बधाई दिया गया। उद्घाटन के दौरान पूजा कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप कारक, सचिव शंभू पंजियार, मेला प्रभारी पिंटू राय, समिति के कोषाध्यक्ष राजेश कारक, पंकज कारक, ललन पंजियार प्रणय प्रभाकर, पवन कारक, तरुण कारक, नागेंद्र राउत, पिंकू कारक सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button