9 सूत्री मांगो के समर्थन में समाहरणालय पर सीपीआईएम का महाधरना आयोजित

9 सूत्री मांगो के समर्थन में समाहरणालय पर सीपीआईएम का महाधरना आयोजित


प्रो अरुण कुमार/जेटी न्यूज
मधुबनी।महानता में शामिल सीपीआईएम कार्यकर्ता नगर निकाय चुनाव में अतिपिछड़ा वर्ग को मिले आरक्षण को बरकरार रखा जाय एवं अविलंब चुनाव कराया जाय,रांटी मौजा में दिनांक 8 अक्टूबर 2022 को दलित, महादलित, गरीब, भूमिहीन, परिवार को अतिक्रमण के नाम पे हटाए गए घर के लोगों को 5 डिसमिस जमीन दिया जाए,
.अनुमंडल पदाधिकारी सदर मधुबनी के द्वारा राजनीतिक कार्यकताओं के साथ किए जा रहे दुव्यर्वहार की जांच के कारवाई किया जाय,मधुबनी जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित किया जाय एवं किसानों को कृषि ऋण माफ किया जाए,धान के न्यूनतम मूल्य 2500 रुपया प्रति किवंटल किसान को दिया जाए,पूरे जिला के विभिन्न गांव में भूमिहीन परिवार को 5 डिसमिस आवासीय भूमि दिया जाय एवं विभिन्न अंचलों में सरकारी तथा रैयती जमीन पर बसे भूमिहीनों को बासगीत पर्चा दिया जाए,


सकरी,लोहट में बंद पड़े चमड़ा मील को चालू कराया जाए तथा कृषि कार्य को उधोग से जोड़ा जाए,विस्फी प्रखंड में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं गोदाम प्रबंधक के मिली भगत से सरकारी खाद्दान का कर रहे काला बजारी की जाँच अपने स्तर से किया जाए,कलुआही प्रखंड के ग्राम पंचायत लोहा में शाखा नहर को चालू किया जाए की मांग कर रहे थे।
महाधरना कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला मंत्री सह किसान के वरिष्ठ नेता कॉमरेड रामजी यादव ने की।


कार्यक्रम को सीपीआई (एम) के राज्य सचिव कॉमरेड ललन चौधरी, जिला मंत्री मनोज कुमार यादव, विजयनाथ मिश्र, उमेश राय, गणपति झा, शशिभूषण प्रसाद, नरेश यादव, दिलीप झा, सत्यनारायण यादव, बाबूलाल महतो, बिन्दु यादव, शशि शरेवर अल्हैता, कुमार राणा प्रताप सिंह, सोनधारी यादव, रामनारायण यादव, अशोक यादव, प्रेमकांत दास, सुमित्रा देवी, पुरनी देवी, रवातून खातून, पवन भारती, सुनील,महिन्द्र पासवान, विनोद मंडल के अलावे अन्य वक्ताओं ने सभा को सम्बोधित किया।

Related Articles

Back to top button