अपर समाहर्त्ता, सुपौल की अध्यक्षता में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गयी

अपर समाहर्त्ता, सुपौल की अध्यक्षता में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गयीजे टी न्यूज, सुपौल : राशिद कलीम अंसारी, अपर समाहर्त्ता, सुपौल की अध्यक्षता में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अंचल अधिकारी/सभी राजस्व अधिकारी के साथ भू-अभिलेखों के अद्यतीकरण के अन्तर्गत ऑनलाईन दाखिल-खारिज, ऑनलाईन परिमार्जन प्लस, लगान संग्रहण इत्यादि कार्यों के मद्देनजर बैठक की गयी। उक्त कार्य सरकार की प्राथमिकता है। यह जनहित एवं राज्य में आम नागरिकों को सुविधा प्रदान करने से संबंधित महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। विशेष सर्वेक्षण कार्यक्रम को देखते हुए जमाबंदियों को परिमार्जित/डिजिटाईज्ड किया जाना अति आवश्यक है। उक्त कार्य हेतु शिविर आयोजित कर युद्ध स्तर पर दिनांक 15.03.2025 तक सम्पन्न कराये जाने हेतु निदेश प्राप्त है। अपर समाहर्त्ता द्वारा सभी अंचल अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी से दैनिक प्रगति प्रतिवेदन पर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में श्री अली एकराम, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, सुपौल भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button