कंकड़बाग में फायरिंग करते हुए घर में घुसे बदमाश एस टी एफ समेत 4 थानों की पुलिस ने घेरा

पुलिस ने उस घर को चारों तरफ से घेर लिया है जिसमें अपराधी छिपे हुए

कंकड़बाग में फायरिंग करते हुए घर में घुसे बदमाश एस टी एफ समेत 4 थानों की पुलिस ने घेरा / पुलिस ने उस घर को चारों तरफ से घेर लिया है जिसमें अपराधी छिपे हुए

जे टी न्यूज, पटना: बिहार की राजधानी पटना में दिन दहाड़े अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया हैं।
मामला पटना के कंकड़बाग थाना इलाके के राम लखन पथ का है। जहां डकैतों ने दिनदहाड़े गोलीबारी की। गोलीबारी की सूचना मिलते ही पटना पुलिस फौरन मौके पर पहुंची। पुलिस की आने की सूचना पर हथियारबंद अपराधी एक मकान में छिप गए हैं। इसके बाद पटना एसएसपी ने कई थानों की पुलिस को वहां भेजा। लेकिन, अपराधी निकलने बाहर निकलने को तैयार नही थे। इसके बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए पटना एसएसपी ने अत्याधुनिक हथियारों से लैस कमांडो को बुलाया। इधर, कई थानों को पुलिस को देखकर इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिसकर्मी लगातार अपराधियों से सरेंडर करने की अपील कर रहे थे। कुछ देर बाद दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बाकी दो या तीन अपराधियों पर गिरफ्तारी का सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button