रघौली के उसौथू में विशेष सचिव ने किया जांच
अल्पसंख्यक विद्यालय छात्रावास का ग्रामीण कर रहे विरोध
रघौली के उसौथू में विशेष सचिव ने किया जांच
अल्पसंख्यक विद्यालय छात्रावास का ग्रामीण कर रहे विरोध
जे टी न्यूज़, मधुबनी : विशेष सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार महफूज आलम की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच टीम ने बिस्फी के उसौथू में प्रस्तावित अल्पसंख्यक विद्यालय की जमीन की जांच की। जांच के दौरान उन्होंने विभिन पक्ष के लोगों से बातें की। वक्फ बोर्ड की जमीन पर 66 करोड़ की लागत से अल्पसंख्यक विद्यालय छात्रावास का निर्माण किया जाना है।

इसके लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा स्वीकृत मिल चुकी है। इसको लेकर भाजपा के विधायक हरिभूषण बचोल ने ग्रामीणों की मदद से होने वाले निर्माण कार्य को बंद करा दिया था। साथ ही जन शिकायत विभाग मधुबनी में शिकायत की थी कि उक्त भूमि पर्चाधारियों की है l


