पीएम पहुंचे भागलपुर, किसानों के साथ ही राज्य को दी कई सौगात, राजयसभा सांसद रामनाथ ठाकुर भी पहुँचे इस कार्यक्रम में

पीएम पहुंचे भागलपुर, किसानों के साथ ही राज्य को दी कई सौगात, राजयसभा सांसद रामनाथ ठाकुर भी पहुँचे इस कार्यक्रम में

जेटीन्यूज़
भागलपुर:सोमवार को पीएम मोदी भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान पहुंचे। हवाई अड्डा मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत मखाना का माला और भागलपुर की मशहूर टिकुली कला से निर्मित स्मृति चिह्न दे कर किया गया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, गिरिराज सिंह, रामनाथ ठाकुर समेत, बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, दोनों उप मुख्यमंत्री समेत कई नेता मौजूद रहे।

मंच को संबोधित करते हुए रामनाथ ठाकुर ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि किसान सम्मान निधि की 9 वी क़िस्त बिहार के भागलपुर जिले से देश के किसानों को डीबीटी के माध्यम से दी जा रही है। इसके लिए रामनाथ ठाकुर ने केंद्रीय कृषि मंत्री व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया ।

Related Articles

Back to top button