बदलो बिहार महाजुटान को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न हजारों लोग समस्तीपुर से पटना जाएंगे

बदलो बिहार महाजुटान को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न हजारों लोग समस्तीपुर से पटना जाएंगेजे टी न्यूज, समस्तीपुर: भाकपा माले द्वारा 2 मार्च को पटना के गांधी मैदान में आहूत बदलो बिहार महाजुटान रैली को लेकर समीक्षा बैठक मंगलवार को शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय में जिला सचिव उमेश कुमार की अध्यक्षता एवं मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई। बैठक में सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ललन कुमार, अजय कुमार, फूलबाबू सिंह, महावीर पोद्दार, अमित कुमार, जीबछ पासवान आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले पोलिट ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सामने नतमस्तक मोदी सरकार के हाथों देश सुरक्षित नहीं है। उन्होंने भारतीय नागरिकों को हाथ-पैर बांधकर भारत भेजने की निंदा करते हुए मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया।
भाकपा माले केंद्रीय कमिटी सदस्य मंजू प्रकाश ने कहा कि जन मुद्दे को लेकर 2 मार्च को नीतीश-मोदी सरकार को सैकड़ों संगठनों के लाखों लोग घेरेंगे। उन्होंने समस्तीपुर वासियों से अपील की कि बड़ी संख्या में 2 मार्च को पटना गांधी मैदान बदलो बिहार महाजुटान रैली में चलें।
जिला सचिव उमेश कुमार ने पटना रैली की तैयारी का हवाला देते हुए कहा कि 5 सौ से अधिक गांव- टोलों की बैठकें पूरे जिले के 20 प्रखंडों में हुई है। पूरे जिले में दिन-रात जनता बैठक, लाउडस्पीकर प्रचार, नुक्कड़ सभा, जनसंपर्क अभियान का दौर चल रहा है। उन्होंने कहा का समस्तीपुर से ट्रेन, बस आदि से हजारों लोग 2 मार्च को पटना के गांधी मैदान में आहूत महाजुटान रैली में भाग लेंगे।

Related Articles

Back to top button