बदलो बिहार महाजुटान रैली को लेकर भाकपा-माले ने दो पंचायतों में चलाया जनसंपर्क अभियान

बदलो बिहार महाजुटान रैली को लेकर भाकपा-माले ने दो पंचायतों में चलाया जनसंपर्क अभियान
जे टी न्यूज़, पूसा/समस्तीपुर : भाकपा-माले के द्वारा 2 मार्च को पटना में बदलो बिहार महाजुटान रैली का आयोजन किया गया है। जिसकी व्यापक सफलता के लिए पूसा प्रखंड के गांवों में तैयारियां तेज कर दी गई है। इसी क्रम में भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने धोबगामा एवं बथुआ पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाकर रैली में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की। जनसंपर्क अभियान के जरिए भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि भूमिहीनों के आवास, रोजी रोजगार, न्याय, पहुंच पथ, किसानों से जुड़े बटाईदारों एवं कृषि क्षेत्र की समृद्धि, लोकतांत्रिक अधिकार पर हमले के खिलाफ, आम लोगों को सामाजिक समानता, श्रमिकों -स्कीम वर्करो, नियोजित वर्कर्स, कर्मचारियों को सामान्य जीवन जीने लायक वेतन व मानदेय, युवा व छात्र को रोजगार, समान शिक्षा, महिलाओं को अधिकार व सम्मान, अल्पसंख्यको के अधिकार व सांप्रदायिकता पर रोक, बाढ़-सुखार से निजात व प्रदूषण से मुक्ति, बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था की गारंटी व मुफ्त इलाज, फुटपाथी दुकानदारों के आजीविका की गारंटी, स्टार्टअप्स और उद्यमिता को बढ़ावा, विकलांगों के अधिकार व सुविधा,शहीद जवानों के आश्रितों के अधिकार, पत्रकारों की सुरक्षा व स्वतंत्रता व मजीठिया बोर्ड की सिफारिश को लागू करने, सहारा में फंसे रुपए का भुगतान करने और पारंपरिक कामगारों के अधिकार से जुड़े मुद्दों को पार्टी महाजुटान रैली के दौरान मजबूती से उठाएगी।

Related Articles

Back to top button