संबद्ध कालेज महासंघ के समस्तीपुर जिलाध्यक्ष ने राज्यपाल को लिखा पत्र अनुदान के बदले मासिक वेतन भुगतान की उठाई मांग जे टी,न्यूज, समस्तीपुर।
संबद्ध कालेज महासंघ के समस्तीपुर जिलाध्यक्ष ने राज्यपाल को लिखा पत्र
अनुदान के बदले मासिक वेतन भुगतान की उठाई मांग

जे टी,न्यूज, समस्तीपुर।
बिहार राज्य सम्बद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ की समस्तीपुर जिला इकाई के अध्यक्ष हरि प्रसाद राय ने महामहिम राज्यपाल को पत्र लिखकर वित्त रहित कालेजों में काम कर रहे कर्मियों की समस्याओं से अवगत कराया है तथा शीघ्र समस्या समाधान की मांग की है।

पत्र में श्री राय ने वेतन संरचना निर्धारण करते हुए प्रति माह वेतन भुगतान करने,लविंत अनुदान राशि का वजटीय उपबंध सुनिश्चित कर एकमुश्त राशि शिक्षाकर्मियों के बैंक खाते में भुगतान करने, बढ़ती मंहगाई के मद्देनजर 2008 में निर्धारित राशि को बढ़ाकर स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की वास्तविक संख्या के गणना के आधार पर प्रत्येक खंड हेतु प्रति छात्र25500, प्रति छात्रा26100,द्वितीय श्रेणी के लिए प्रति छात्र24000,प्रति छात्रा24600,तृतीय श्रेणी के लिए प्रति छात्र 22500 प्रति छात्रा 23100 निर्धारित करने तथा 2008 के संकल्प का अनुपालन करते हुए परीक्षा परिणाम आधारित वेतन मद सहायक अनुदान राशि स्नातक खंड हेतु एक करोड़ पचास साल रुपये और इंटर खंड हेतु पचास लाख की अधिकतम सीमा के बंधेज क़ समाप्त करने की मांग की है।
पत्र मे उन्होंने कहा है कि इन मांगों को लेकर संघ लगातार चरण बद्ध आंदोलन चला रहा है।इस कडी में शिक्षाकर्मी 28 फरवरी को बांह में कालापट्टी बांधकर काम किया है। पांच मार्च को विशवविद्यालयों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ग्यापन सौंपा जायेगा।10 मार्च को विधान मंडल के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

पत्र में कहा गया है कि संबद्ध महाविद्यालयों के कर्मी विगत चार दशकों से नियत वेतन पर कार्य करते आ रहें हैं। मानव विकास विभाग की संकल्प संख्या15/एम-1-24/05/1846 दिनांक 21/11/2008 द्वारा वित्त रहित शिक्षा नीति को समाप्त करते हुए परीक्षा परिणाम आधारित अनुदान राशि देने का निर्णय लिया गया था। अनुदान राशि भुगतान की जटिलता के कारण पिछले आठ वर्षों से बकाया है।इसलिए उपरोक्त वर्णित मांगों की पूर्ति की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जाय।
P
