राजद नेता ने त्रि-स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को भी सांसद, विधायक की तर्ज पर वेतन, पेंशन तथा अन्य सुविधा देने किया मांग…।

जेटी न्यूज़- ब्यूरो चीफ, ठाकुर वरुण कुमार।

  समस्तीपुर

राजद के प्रदेश सचिव व पूर्व प्रमुख जवाहर लाल राय ने त्रि-स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को भी सांसद, विधायक की तर्ज पर वेतन, पेंशन तथा अन्य सुविधा देने की मांग की हैl उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि भी जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं।

वार्ड स्तर पर जनता से सीधे जुड़े हुए हैं तथा अपने कार्यकाल एवं कार्यकाल के समाप्त होने के बाद भी जनता के सेवा में रहते हैं। राजद के प्रदेश सचिव ने कहा कि सरकार ने वर्ष 2013 में जनप्रतिनिधियों को क्रमशः 500, 1250 एवं 2500 का भत्ता तय किया है जो कि समाज के सबसे निचले पायदान के जनप्रतिनिधियों के साथ मजाक है। इस भत्ता के लिए भी जनप्रतिनिधियों को दो-दो साल तक इंतजार करना पड़ता है। राय ने कहा कि लोकसभा सदस्य, विधानसभा सदस्य, राजसभा सदस्यों को अत्याधिक वेतन, आजीवन पेंशन, चिकित्सा सुविधाएं दी जाती है लेकिन लोकतंत्र के सबसे मजबूत स्तंभ पंचायती राज के प्रतिनिधियों को हास्यास्पद भत्ता दिया जाता है।

मुखिया को भत्ता के रूप में मात्र ढाई हजार रुपए , उप मुखिया को 1250 रुपए तथा वार्ड सदस्य को मात्र 500 रुपए दिया जाता है यह अपने आप में अशोभनीय एवं अमर्यादित लगता है।

उन्होंने मुखिया को 25 हजार उप मुखिया को 12500 एवं वार्ड सदस्य को 10000 रूपए प्रतिमाह वेतन देने तथा आजीवन पेंशन देने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button