साइंस टाइलेंट परीक्षा में आइडियल कोचिंग सेंटर के विद्यार्थी ने परचम लहराया

 

जेटी न्यूज मधुबनी

मधवापुर प्रखण्ड के साहरघाट स्थित न्यूटन साइंस क्लासेज़ के द्वारा 3 जनवरी को सौ मार्क का विज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया था,जिस परीक्षा का नाम साइंस टाईलेंट एग्जाम रखा गया था.जिसमे विभिन्न कोचिंग संस्थान एवं विभिन्न गांवों के दो सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया था.इस परीक्षा का परिणाम 10 जनवरी को घोषित किया गया.एवं 11 जनवरी को टॉप 10 विद्यार्थियों को संस्था के डारेक्टर आर एन यादव के द्वारा सम्मानित किया गया।जिसमें सबसे अधिक मार्क सेलाने वाले विद्यार्थी आइडियल कोचिंग सेंटर पिहवाड़ा के राहुल पंडित ने 80 नंबर लाकर अपने संस्था का नाम रौशन किया साथ ही आयरवर्त कोचिंग सेंटर साहरघाट के विद्यार्थी मो.अतिकुल्लाह ने 76 नंबर तो वहीं गुरुकुल कोचिंग साहरघाट के शंकर सुमन व केसरी नंदन,एस के कोचिंग सेंटर बसबरिया के निरतुंजे कुमार व मोहन शर्मा,जी एस भी मंदिर कमतौल के अजय कुमार व चंदन कुमार,एस एस भी एम कमतौल के अजय कुमार को सम्मानित किया गया.सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संस्था के डारेक्टर आर एन यादव ने कहा कि हम सभी विद्यार्थियों से यही कहना चाहता हूँ कि जो विद्यार्थी इस परीक्षा में भाग लिए उन सभी को बधाई एवं जितने भी विद्यार्थी है वो चाहे मैट्रिक का हो या इंटरमीडिएट का उन सभी से कहना चाहता हूँ कि वो सभी बच्चे अपनी परीक्षा की तैयारी पूरी मेहनत से करें.और बोर्ड परीक्षा में इससे भी अच्छे मार्ग से उतीर्ण हो और अपने संस्था एवं गांवों का नाम रौशन करे।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button