जिले में कोरोना जांच का क्षमता बढ़ाया गया 10 अगस्त तक लगभग 25 00 व्यक्तियों की जांच का लक्ष्य

 

 


जेटी टाइम्स
*बक्सर* :. समाहरणालय सभागार में वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए जिला पदाधिकारी बक्सर अमन समीर ने कोविड-19 के संक्रमण के प्रभाव को रोकने हेतु किए जा रहे निरोधात्मक कार्यों की समीक्षा की। जिला पदाधिकारी महोदय ने जिला में टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने पर जोर देते हुए 1800 व्यक्तियों के टेस्ट का लक्ष्य निर्धारित किया।

10 अगस्त तक 2500 व्यक्तियों की जाँच के लक्ष्य के जाँच हेतु सभी आवश्यक तैयारी करने का निदेश सिविल सर्जन बक्सर को दिया गया। साथ ही जाँच किये गये व्यक्तियों से संबंधित प्रतिवेदन विभागीय पोर्टल पर प्रतिदिन अपटेड करने का निदेश दिया गया।

कन्टेनमेन्ट जोन में पूरी सख्ती बरतने का निदेश उपस्थित अनुमण्डल पदाधिकारीगणों को दिया गया। कोविड अस्पताल एवं आइसोलेशन सेन्टर पर सभी आधारभूत सुविधाओं को उपलब्घ कराने हेतु निदेश भी सिविल सर्जन को दिया गया।

Related Articles

Back to top button