बाल विवाह के रोकथाम के लिए छात्र छात्राओं ने निकाला जागरूकता रैली

बाल विवाह के रोकथाम के लिए छात्र छात्राओं ने निकाला जागरूकता रैली

जे टी न्यूज, ताजपुर / समस्तीपुर: नगर परिषद क्षेत्र के एन एच 28 के बगल में स्थित कॉमर्स कोचिंग संस्था में बुधवार को संस्था के डायरेक्टर अतीश कुमार के नेतृत्व में प्रयास संस्था समस्तीपुर के सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात कुमार, मुकेश कुमार एवं सोनेलाल ठाकुर द्वारा बाल विवाह के रोकथाम के लिए जागरूक किया ।

बाल विवाह से होने वाले नुकसान पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रभात कुमार ने कहा कि बाल विवाह सामाजिक बुराई है उससे कहीं बढ़कर कानूनी अपराध है । बाल विवाह कराने वाले माता – पिता समेत शादी कराने वाले पंडित, मौलवी, बाजा बजाने वाले एवं शादी में शामिल होने वाले हर लोग कानूनी तौर पर अपराधी है । बाल विवाह से बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण एवं शिक्षा के अधिकार का हनन होता है ।

सोनेलाल ठाकुर ने छात्र छात्राओं को बाल विवाह निषेध अधिनियम के बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने कहा कि बाल विवाह से संबंधित कोई भी सूचना संस्था के टॉल फ्री नंबर 9289692023 पर सूचना दे सकते है । सूचना देने वाले का नाम एवं पता गुप्त रखा जाएगा । मौके पर शिक्षक आनंद कुमार एवं शिवम कुमार, मो महफूज, शहानी खातून, फिजा परवीन, नेहा कुमारी, निकिता कुमारी, अनामिका कुमारी, सीधिका कुमारी, नेहा कुमारी, अमन कुमार समेत कई छात्र छात्राएं मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button