*वित्तरहित शिक्षाकर्मियों को मरोना वाइरस से बचाने तथा आर्थिक अनुग्रह अनुदान सहायता राशि प्रदान करने के संबंध में जारी किया आग्रह पत्र*

*वित्तरहित शिक्षाकर्मियों को मरोना वाइरस से बचाने तथा आर्थिक अनुग्रह अनुदान सहायता राशि प्रदान करने के संबंध में जारी किया आग्रह पत्र*

*प्रभावित जिला :- सारण, वैशाली, बक्सर, रोहतास, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी-चंपारण, सुपौल,किशनगंज, गोपालगंज, अररिया*

*संदर्भ:- वित्तरहित मरोना वायरस से मृत 16 वित्तरहित शिक्षाकर्मियों को अनुग्रह सहायता राशि देने हेतु आग्रह*

आर.के. राय/ठाकुर वरुण कुमार।

दरभंगा::- विश्व व्यापी कोरोना संक्रमण त्रासदी के सभी लोग जीवन-रक्षा हेतु अपने ही घरों में पुर्णतः कैद है। संक्रमण के इस त्रासदी के अलावा वित्तरहित शिक्षाकर्मी वित्तरहित मरोना वायरस से संक्रमित है और रोज-रोज काल के गाल मे जा रहे है।

वर्ष 2020 मे बिहार के 11 जिला जिसमे यह जिला भी शामिल है, कुल 16 वित्तरहित कर्मी मरोना वायरस से प्रभावित होकर मौत के मुह मे चले गए हैं। इन शिक्षकों का निधन ,वेतन न मिलने, हृदयाघात,आर्थिक-तंगी, भुखमरी और समुचित इलाज़ न होने के कारण हो गई ।

*प्रो. मो. जकी अनवर*
एम एच आज़ाद नेशनल डिग्री कॉलेज
93006
किशनगंज
18/04/2020
हार्ट अटैक

*प्रो. कमलेश ओझा*
लोक महाविद्यालय हाफिजपुर बनियापुर
41017
सारण
18/04/2020
हार्ट अटैक

*प्रो. रामनाथ सिंह “रमन”*
निरसू नारायण सिंह कॉलेज, सिंघाड़ा
33037
वैशाली
10/04/2020
ब्रेन हेमरेज

*श्री ओमप्रकाश मिश्रा*
इंटर कॉलेज, डुमराव, बक्सर
14005
बक्सर
06/04/2020
ब्रेन हेमरेज

*श्री बिनोद कुमार मिश्रा*
गिरीश नारायण मिश्रा कॉलेज, परसथुया
15029
रोहतास
05/04/2020
इलाज के बिना

*डा. प्रो. साधुशरण साह*
अक्षयवट राय कॉलेज, महुआ
33034
वैशाली
26/03/2020
इलाज के बिना

*डा. प्रो. राज किशोर राय*
एल सी एस कॉलेज, दरभंगा
51009
दरभंगा
16/03/2020
हार्ट अटैक

*श्री जगरनाथ चौधरी*
आर एस एस कॉलेज, चोंचहाँ, मुजफ्फरपुर
31035
मुजफ्फरपुर
18/03/2020
इलाज के बिना

*डा. प्रो. हेमचन्द्र पाठक*
नागेंद्र झा महिला महा, लहेरियासराय
51016
दरभंगा
11/3/2020
हार्ट अटैक

*मोहम्मद मुर्तुज़ा*
गुलाब मेमोरियल कॉलेज, बेतिया
35005
पश्चिम चंपारण
13/3/2020
हार्ट अटैक

*प्रो. प्रकाश कुमार*
बी सी बी डी कॉलेज, खरौना
31044
मुजफ्फरपुर
10/3/2020
हार्ट अटैक

*डा. प्रो. सीताराम साह*
महात्मा गांधी महाविद्यालय, दरभंगा
51008
दरभंगा
9/3/2020
हार्ट अटैक

*प्रो. रविशंकर सिंह*
के एस इंटर कॉलेज, बीरपुर
62011
सुपौल
5/3/2020
हार्ट अटैक

*प्रो. मो. मिसबाहुल हक*
इंसान इंटर कॉलेज, किशनगंज
93009
किशनगंज
21/01/2020
हार्ट अटैक

*श्री कांता प्रसाद महतो*
एस एस एन एस एस H/S तेतरिया
गोपालगंज
22/01/2020
अर्थाभाव

*श्री सुधीर लाल दास*
एस एस एन वाई कॉलेज, नरपतगंज
92006
अररिया
16/01/2020
हार्ट अटैक

उपरोक्त सूची मे से कई शिक्षक की मौत इंटरमीडिएट उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन कार्य मे प्रतिनियुक्ति के दौरान हो गई है।
माननीय शिक्षा मंत्री, ने अभी हाल मे मृत नियोजित/नियमित शिक्षकों के लिय ₹ 4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। मगर वित्तरहित शिक्षाकर्मियों को इस सुविधा से वंचित रखा गया है।

वही बिहार के उप-मुख्यमंत्री महोदय ने साँप काटने से मौत होने पर ₹ 5 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है।
अभी कोरोना वायरस के कहर से पुरे बिहार मे जितनी मौत नही हुई है, उससे कहीं ज्यादा मौत पिछले 16 जनवरी 2020 – 18 अप्रैल 2020 तक मात्र 94 दिन मे 16 वित्तरहित कर्मी (@प्रति सप्ताह एक शिक्षाकर्मी) *मरोना वायरस* के शिकार होकर काल के गाल मे चले गए है, जबकि उनका कमाया हुआ अनुदान राशि रूपी पारिश्रमिक (6 से 7 वर्षों का) सरकार के खजाने की शोभा बढ़ा रहा है।
जिला ANV फोरम ने मुख्यमंत्री बिहार, सभी माननीय एमएलसी (शिक्षक एवं स्नातक) को त्राहिमाम-संदेश भेजकर वितरहित कर्मियों को असमय मौत से बचाने का आग्रह किया है। साथ ही जिन कर्मियों की मौत हो गई है उनके परिजनो को आर्थिक सहायता के रूप मे ₹ 10 लाख की राशि प्रदान करने का आग्रह भी किया है।

विश्वासभाजन
अखिल रंजन झा
8340622581 ,9431050719
क्षेत्रीय संयोजक – दरभंगा,मधुबनी,समस्तीपुर ,बेगुसराय।
स्थान:- दरभंगा
दिनांक :- 20-04-2020 *अनुदान नहीं वेतनमान फोरम, बिहार प्रदेश*

Related Articles

Back to top button