पत्रकार बाबू धरेश्वर सिंह का निधन पत्रकारिता जगत मे शोक की लहर।

समस्तीपुर के चर्चित वयोवृद्ध पत्रकार बाबू धरेश्वर सिंह का मंगलवार की रात शहर के बहादुरपुर स्थित आवास पर निधन हो गया। वे करीब 90 वर्ष के थे। बाबू धरेश्वर सिंह बिहार से प्रकाशित हिन्दी दैनिक आर्यावर्त के साथ-साथ इंडियन नेशन, टाइम्स आँफ इंडिया और न्यूज एजेंसी यूएनआई समेत विभिन्न पत्रों मे लगभग 40 वर्षों तक सक्रिय पत्रकारिता से जुड़े रहे।इनके निधन पर बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के समस्तीपुर जिला ईकाई के अध्यक्ष सह पत्रकार कृष्ण कुमार,वरिष्ठ पत्रकार शांति कुमार जैन, आर.कौशलेंद्र, मुकेश कुमार, रामबाबू सुमन, लक्ष्मी कांत सिंह, शिवचंद्र झा,राज कुमार राय,जहांगीर आलम, रमेश शंकर राय,प्रमोद प्रभाकर,मोहन कुमार मंगलम्,तरुण कुमार, मो.अफरोज झुन्नू बाबा,रवि कुमार, मो. मंजरूल, मो.नसीम, उषितचंद लाल,रमेश शंकर झा,मो. नईमउद्वीन,गिरिन्द्र मोहन मिश्रा, विजय सिन्हा, अफजल इमाम मुन्ना समेत अन्य मीडियाकर्मियों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की और कहा कि धरेश्वर बाबू पत्रकारिता जगत के एक मजबूत स्तंभ थे।

उनके द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र मे किये गए कार्यों को सदैव याद रखा जायेगा। इधर केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री व उजियारपुर के भाजपा सांसद नित्यानंद राय,समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज,भाजपा नेता व पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह, जदयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर और माकपा विधायक दल के नेता अजय कुमार ने भी स्व.सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए इनके निधन को पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।

दीप्ति झा के साथ रौशन मिश्रा
संवाददाता समस्तीपुर

Related Articles

Back to top button