बिहार यूपी समेत अन्य राज्यों के लोगो का अपने ही देश के अंदर घर वापसी ना हो पाना सरकार की विफलता: नवीन कुमार।

लॉक डाउन के अचानक किए गए घोषणा से बिहार, यूपी के लाखों लोग दूसरे राज्यो में फंस गए हैं।

ताजपुर (समस्तीपुर)

कोरोना की वजह से देश के अंदर उत्पन्न स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए ताजपुर के समाजसेवी नवीन कुमार ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना से सम्पूर्ण विश्व प्रभावित है भारत में भी तेजी से नए मामले सामने आ रहे है सरकार ने सम्पूर्ण देश में एहतिहात के तौर पर लॉक डॉउन की घोषणा की है।

लॉक डाउन के अचानक किए गए घोषणा से बिहार, यूपी के लाखों लोग दूसरे राज्यो में फंस गए हैं। कल-कारखाने बंद होने की वजह से उनके समक्ष आजीविका की संकट उत्पन्न हो गई है। इस स्थिति में एक सामान्य मजदूर, कामगार, रिक्शा, ठेला चलाने वालों के लिए महानगरीय खर्चों का वहन करना आसान नहीं है।

वहां फसे इन लोगों के पास सरकारी घोषणाएं क्रियान्वयन के रूप में नहीं पहुंच पा रही हैं। इससे वो पलायन करने को मजबूर हो गए हैं, लेकिन उनके पलायन कि शक्ल काफी भयावह है लोग सैकड़ों – हजारों के हुजूम में एक साथ सड़क पर निकल रहे हैं।

लॉक डॉउन होने के बाबजूद एक तरफ जहां विदेशो में फंसे लोगों को सरकार विशेष विमान से अपने देश ला रही है वहीं दूसरी तरफ अपने देश के अन्य राज्यो में फंसे लोगो के घर वापसी की तरफ सरकार के स्तर से कोई प्रयास नहीं किया जाना चिंतनीय है।

बाज़ार में खाद्यान्न सामग्री को भी व्यवसायियों द्वारा मनमाने दरों पर बेचा जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ सरकारी घोषणा अभी तक कागजों में ही दौड़ रही है। लोगो में सरकारी इंतजाम से असंतोष बढ़ता जा रहा है। लोग मायूस हो रहे है।

बावजूद भी हम लोगों से अपील करते हैं कि इस विकट घड़ी में धैर्य पूर्वक लॉक डाउन के नियमों का पालन करें और अपने घरों में रहे, साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें साथ ही हम सरकार से भी आग्रह करना चाहेंगे कि आम आवाम की यह धारणा कि सरकार सब कुछ ठीक कर देगी को बनाए रखने के लिए सरकारी सहायता को एक एक लोगों तक पहुंचाने के लिए संकल्पित भाव से कार्य करे और लोगों के टूट रहे भरोसे को बहाल करें।

 ठाकुर वरुण कुमार।✍

Related Articles

Back to top button