धर्म:बाँका :वट सावित्री पूजा को लेकर महिलाओं की बरगद वृक्ष के पास दूसरे दिन भी रही भीड़

जेटी न्यूज

रजौन,बांका:  प्राचीन सभ्यता से चली आ रही परंपराओं के अनुसार पति की दीर्घायु एवं मंगल कामना के लिए किए जाने वाले वट सावित्री को लेकर गुरुवार को भी बरगद वृक्ष के पास महिलाओं को पूजा-अर्चना,मंगल सूत्र बंधन,मंगल आरती करते हुए देखे गए।भ्रमण के क्रम में दूसरे दिन गुरुवार को भी रजौन थाना ऐतिहासिक सूजा शिकार तालाब के भिंड, मुख्य सड़क मार्ग सड़क किनारे कुटिया परिसर स्थित, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाल भारती प्राथमिक विद्यालय के समीप, ग्रामीण इलाके के पंचवटी कल्याणी आश्रम लकड़ा परिसर के विशाल वटवृक्ष सहित अन्य ग्रामीण इलाकों के बरगद पेड़ के पास पूजा अर्चना करने में महिलाओं को मग्न देखे जा रहे थे।वट सावित्री पूजा को लेकर रजौन,नवादा,पुनसिया,बामदेव सहित ग्रामीण इलाके के हाट बाजारों में सामग्रियों की खरीदारी जमकर हो रही थी।खैरा ग्राम निवासी पंडित फनी भूषण पाठक ने बताया बुधवार को 1:57 में अमावस्या प्रवेश करने की वजह से गुरुवार का वट सावित्री पूजा को शुभ माना गया है।इस नियमित वट सावित्री पूजा को लेकर बुधवार की अपेक्षा गुरुवार को बरगद वृक्ष के पास काफी संख्या में महिलाओं को पूजा अर्चना करते हुए देखे गए। अक्सर महिलाएं गुरुवार को भी वट सावित्री पूजा अर्चना करने जा रही है।इस पर्व में सुहागिन महिलाएं सज धज कर सोलह श्रृंगार से सुसज्जित होकर अपने पति की मंगल कामना करते हुए देखे जा रहे थे।

 

Related Articles

Back to top button