बिहार का युवा रो रहा है सुशासन सरकार सो रहा है :अकित9431406262

जेटी न्यूज

समस्तीपुर::-हार में STET का परीक्षा अचानक से रद्द करने के खिलाफ आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार प्रदेश के और से आज काला दिन के रूप में मनाया अंकित सिंह ने कहा बिहार सरकार लगातार स्टूडेंट के खिलाफ बुरा व्यवहार कर रहा है जब STET के परीक्षा देने के समय जूता मौजा बेल्ट आदि सभी प्रकार के चीज हटा दिया गया l

वीडियोग्राफी भी हुआ इतना सारे दिक्कत झेलने के बावजूद भी STET का परीक्षा परिणाम रद्द कर दिया जाता है तो यह साफ साफ अन्याय हुआ है सुशासन सरकार लगातार स्टूडेंट के भविष्य के साथ खेल रहे हैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंकित सिंह ने बिहार सरकार से मांग मांग करते हुए STET परीक्षा परिणाम पर बिहार सरकार को एक बार फिर से ध्यान देना चाहिए ,

नहीं तो अब आने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में युवा के द्वारा इस सरकार पर मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा बिहार में तो पहले से है युवा बेरोजगारी घूम रहे हैं उसके बावजूद सुशासन सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खेल रहे हैं अंकित सिंह ने साफ शब्दों में कहा STET परीक्षा परिणाम पर विचार करें नहीं तो सरकार के परिवर्तन करने पर युवाओं विचार करने लगेगा इसीलिए सुशासन सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करें नहीं तो आने वाले विधानसभा में भुगतना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button