लूट की घटना का अंजाम देने वाला अपराधी गिरफ्तार एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी

लूट की घटना का अंजाम देने वाला अपराधी गिरफ्तार एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी

 

जे टी न्यूज़,मधुबनी( राजू प्रसाद) : बाबूबरही थानान्तर्गत बरेल रेलवे गुमटी के पास चार अपराधकर्मियों के द्वारा पिकअप चालक वादी आनंदा करमोकर के साथी चालक को गोली मारकर जख्मी कर करते हुए 4500 रूपया एवं दो मोबाईल लूट लिया गया था,

उसी दिन समय 05ः45 बजे खुटौना थानान्तर्गत छर्रापट्टी नहर पुल के पास चार अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा बंदूक के बट से वादी ब्रजेश कुमार को मारकर जख्मी करते हुए मोटरसाईकिल लूट लिया गया था।

उक्त दोनों घटना के संदर्भ में बाबूबरही थाना कांड सं0-21/24, दिनांक-19.01.24, धारा-394 भा0द0वि0 एवं 27 शस्त्र अधिनियम एवं खुटौना थाना कांड सं0 -14/24, दिनांक-19.01.24, धारा-394 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक, मधुबनी द्वारा उपरोक्त दोनों लूट की घटना का उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी, लूटे गये सामानों/घटना में प्रयुक्त सामानों की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर एवं फुलपरास के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया था।

विशेष टीम के द्वारा लगातार छापामारी कर रही थी। दिनांक-22.01.24 को भी थानाध्यक्ष खुटौना एवं थानाध्यक्ष बाबूबरही के द्वारा संयुक्त रूप से विशेष टीम के साथ छापमारी में निकले थे कि समय करीब 18ः45 बजे गुप्त सूचना मिली कि छर्रापट्टी स्थित नहर के पास कुछ अपराधकर्मी एकत्रित हुए हैं,

जो बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं। उक्त सूचना पर छर्रापट्टी स्थित नहर के पास पहुॅचने पर देखा गया कि वहाॅ 7-8 अपराधकर्मी हथियार लहरा रहा है। विशेष टीम के द्वारा उक्त स्थान को चारो तरफ से घेराबंदी कर छापामारी किया गया।

पुलिस बल को देखकर सभी अपराधकर्मी इधर-उधर भागने लगा, जिसे खदेड़ कर 01.रौशन कुमार 02.विवेक कुमार 03.दीपक कुमार 04.पंकज कुमार को पकड़ा गया तथा दो अपराधकर्मी 01.रंजय कुमार यादव एवं 02.पंकज कुमार पिता-महेन्द्र यादव भागने में सफल हो गये।

फरार अपराधकर्मी 01.रंजय कुमार यादव एवं 02.पंकज कुमार पिता-महेन्द्र यादव के घर पर छापामारी किया गया तो, फरार अपराधकर्मी पंकज कुमार यादव पिता-महेन्द्र यादव के घर से दोनों लूट की घटना मंे प्रयुक्त थर्् मोटरसाईकिल एवं फरार अपराधकर्मी रंजय कुमार यादव के घर से दोनों लूट की घटना में प्रयुक्त ।

 

चंबीम मोटरसाईकिल बरामद किया गया। पकड़ाये अपराधकर्मी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर खुटौना कांड सं0-14/24 में लूटी गई मोटरसाईकिल को लौकही थानान्तर्गत मनसापुर स्थित गैरेज से बरामद किया गया तथा गैरेज मालिक रंजन यादव को गिरफ्तार किया गया।

पकड़ाये अपराधकर्मियों का विधितत तलाशी लेने पर अपराधकर्मी 01.विवेक कुमार के पास से एक देशी पिस्टल, तीन जिंदा कारतुस, एक मैगजीन, घटना मेें प्रयुक्त एक मोबाईल 02.रौशन कुमार के पास से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतुस, घटना में प्रयुक्त एक टेकनो मोबाईल तथा उनके घर से बाबूबरही थाना कांड सं0-21/24 में लूटी गई एक सेमसंग मोबाईल 03.पंकज कुमार यादव के पास से एक देशी कट्टा,

तीन जिंदा कारतुस 04.दीपक कुमार के पास से एक मोबाइ्र्रल बरामद किया गया। इस संदर्भ में खुटौना थाना कांड सं0-19/24, दिनांक-23.01.24, धारा-399/402/120(बी) भा0द0वि0 एवं 25(1-बी)ए/26/35 शस्त्र अधिनियम दर्ज करते हुए सभी अपराधकर्मियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। शेष फरार अफराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा है।

मधुबनी पुलिस के द्वारा महज 72 घंटा के अंदर दोनों लूट की घटना का सफल उद्भेदन करते हुए संलिप्त 05 अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी, लूटे गये रूपये एवं सामानों की बरामदगी एवं लूट में प्रयुक्त आग्नेयास्त्र एवं मोटरसाईकिल जप्त किया गया।

गिरफ्तार अपराधकर्मीं का नाम, पता एवं आपराधिक इतिहासः-

01. रौशन कुमार यादव उम्र 18 वर्ष पिता-देवेन्द्र प्रसाद यादव, सा0-किशनीपट्टी, थाना-फुलपरास, जिला-मधुबनी अपराधिक इतिहासः-

पण् बाबूबरही थाना कांड सं0-21/24, दिनांक-19.01.24, धारा-394 भा0द0वि0 एवं 27 शस्त्र अधिनियम। पपण् खुटौना थाना कांड सं0-14/24, दिनांक-19.01.24, धारा-394 भा0द0वि0। पपपण् बाबूबरही थाना कांड सं0-259/22, दिनांक-30.10.22, धारा-394 भा0द0वि0

एवं 27 शस्त्र अधिनियम। 02. विवेक कुमार यादव उम्र 19 वर्ष पिता-कृष्ण यादव, सा0-गोढ़ियारी, थाना-फुलपरास, जिला -मधुबनी।

अपराधिक इतिहासः- पण् बाबूबरही थाना कांड सं0-21/24, दिनांक-19.01.24, धारा-394 भा0द0वि0 एवं 27 शस्त्र अधिनियम।

पपण् खुटौना थाना कांड सं0-14/24, दिनांक-19.01.24, धारा-394 भा0द0वि0।

पपपण् फुलपरास कांड सं0-14/24, दिनांक-12.01.24, धारा-307/385/379/504 /506 भा0द0वि0 एवं 27 शस्त्र अधिनियम।

पअण् फुलपरास थाना कांड सं0-411/22, दिनांक-28.08.22, धारा-414 भा0द0वि0 एवं 25(1-बी)ए/26/35 शस्त्र अधिनियम।

03. दीपक कुमार यादव पिता-जीवछ यादव, सा0-गोढ़ियारी, थाना-फुलपरास, जिला-मधुबनी।

अपराधिक इतिहासः-

पण् बाबूबरही थाना कांड सं0-21/24, दिनांक-19.01.24, धारा-394 भा0द0वि0 एवं 27 शस्त्र अधिनियम।

पपण् खुटौना थाना कांड सं0-14/24, दिनांक-19.01.24, धारा-394 भा0द0वि0।

पपपण् बाबूबरही थाना कांड सं0-259/22, दिनांक-30.10.22, धारा-394 भा0द0वि0

एवं 27 शस्त्र अधिनियम।

04. पंकज कुमार उम्र 20 वर्ष पिता-लछेराम यादव, सा0-नवटोली, थाना-फुलपरास, जिला- मधुबनी।

अपराधिक इतिहासः-

पण् बाबूबरही थाना कांड सं0-21/24, दिनांक-19.01.24, धारा-394 भा0द0वि0 एवं 27 शस्त्र अधिनियम।

पपण् खुटौना थाना कांड सं0-14/24, दिनांक-19.01.24, धारा-394 भा0द0वि0।

पपपण् बाबूबरही थाना कांड सं0-259/22, दिनांक-30.10.22, धारा-394 भा0द0वि0

एवं 27 शस्त्र अधिनियम।

05. रंजन यादव पिता-दुखी यादव, सा0-मनसापुर, थाना-लौकही, जिला-मधुबनी।

बरामद सामानों की विवरणी:-

01. देशी पिस्टल -01,

02. देशी कट्टी -02,

03. जिंदा कारतुस -09,

04. लूटी गई मोबाईल -01,

05. लूटी गई मोटरसाईकिल गैरेज से -01,

06. घटना में प्रयुक्त मोबाईल- -02,

07. घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल- -02,

 

 

विशेष टीम के सदस्यों का नाम:-

 

01. श्री राजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर।

02. श्री सुधीर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फुलपरास।

03. पुलिस निरीक्षक अजीत प्रसाद सिंह, प्रभारी तकनीकी कोषांग।

04. पु0अनि0 चन्द्रमणी, थानाध्यक्ष बाबूबरही थाना।

05. पु0अ0नि0 धनंजय कुमार, थानाध्यक्ष, खुटौना थाना।

06. पु0अ0नि0 रविन्द्र कुमार, बाबूबरही थाना।

07. पु0अ0नि0 दयाराम यादव, खुटौना थाना।

08. पु0अ0नि0 रौशन कुमार, खुटौना थाना।

09. प्र0पु0अ0नि0 संतोष कुमार, बाबूबरही थाना।

10. सिपाही/891 सुरेश कुमार, तकनीकी कोषांग,

11. सिपाही/332 इम्पु कुमारी, तकनीकी कोषांग।

Related Articles

Back to top button