साम्यवादी और बेहतर समाज निर्माण की जिम्मेदारी भाकपा माले पर

साम्यवादी और बेहतर समाज निर्माण की जिम्मेदारी भाकपा माले पर
देश को आर्थिक रूप से गुलाम बनाने वाली है आम बजट–महावीर पोद्दार
किसानों को बचाने और अधिकार की रक्षा के लिए जनसन्घर्ष तेज करना होगा –शन्कर प्रसाद यादव
प्रथम शाखा सचिव चुने गए राम बलि सिंह-महावीर पोद्दार

जे टी न्यूज़
समस्तीपुर : भाकपा माले उजियार पुर प्रखंड के वाजितपुर में ग्रामीणों एवं बुद्धिजीवियो का सम्मेलन नवीन कुमार सिंह की अध्यक्षतामें मनरेगा भवन पर आयोजित की गई। सम्मेलन का विधिवत उदघाटन करते हुए प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार ने कहा कि वित्त मंत्री आम बजट पेश कर देश को आर्थिक रूप से गुलाम बनाने की साजिश रच डाली है। इस बजट से जहाँ बेरोजगारी और महँगा ई बढेंगी वहीं शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई बदलाव नहीं आयेगा।इस बजट से जहाँ अमीर और अमीर बनेंगे एवं गरीब और गरीब। पूंजीवादी व्यवस्था को मजबूत करने के लिए और अर्थ व्यवस्था को ध्वस्त करने के लिए यह बजट पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद आज तक देश की जनता की बुनियादी आवश्यकता को पूर्ण करने राज्य और केंद्र की सरकार विफल रही है। अन्नदाता किसान एवं समाज और राष्ट्र का भविष्य छात्र युवाओं पर लाठी और गोली चलाकर जनतांत्रिक अधिकारों को कुचलने पर आमादा है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने आह्वान किया कि तमाम मेहनतकश एकजुट होकर केंद्र की मोदी एवं राज्य की नीतीश सरकार जो पून्जी पतियों का हितैषी है उसे उखाड़ कर फेकना होगा और बेहतर साम्यवादी समाज का निर्माण करना होगा।
सम्मेलन में सर्व सम्मति से 21 सदस्यीय शाखा कमिटी का गठन किया गया है जिसके सचिव राम बलि सिंह चुने गए। सम्मेलन का समापन प्रखंड कमिटी सदस्य शन्कर प्रसाद यादव ने किया। शाखा कमिटी में नवीन प्रसाद सिंह, मो आरिफ अन्सारी, सुनीता देवी, बिट्टू कुमार, मो समसुद्दीन, मो नयेम, राजेन्द्र दास, धनेश्वर सिंह, लाल बाबू सिंह, सुरेन्द्र सिंह, नारायण सिंह, विपिन राय, गन्गाराम सिंह, गणेश कुमार राय चुने गए हैं।

Related Articles

Back to top button