सात निश्चय योजना की रॉकिंग में मधुबनी जिला फिसड्डी टॉप 20 पायदान से भी मधुबनी नीचे

 

 

जेटी न्यूज मधुबनी

 

सूबे स्तर पर विभिन्न जिलों की सात निश्चय योजनाओं के क्रियान्वयन के परफारमेंस के आधार पर की गई ओवरऑल रैकिंग में मधुबनी फिर फिसड्डी साबित हुआ है। बिहार विकास मिशन द्वारा नवंबर के परफारमेंस के आधार पर की गई इस रैकिंग में मधुबनी टॉप-20 में भी शामिल नहीं हो सका। इस रैंकिंग में मधुबनी 24वें स्थान पर ही सिमटकर रह गया। इस रैंकिंग में मधुबनी को 87.63 अंक ही प्राप्त हो सका। इस रैंकिंग में मधुबनी जिले से सूबे के 23 जिलों का परफारमेंस बेहतर रहा। हालांकि, सूबे के 14 जिला की स्थिति तो मधुबनी से भी बदतर रही। इस रैंकिंग में टॉप-10 जिलों में जहानाबाद, शिवहर, नालंदा, कैमूर, बक्सर, नवादा, शेखपुरा, सिवान, रोहतास एवं पूर्वी चंपारण शामिल है। सात निश्चय योजनाओं के क्रियान्वयन में जहानाबाद जिला सूबे में टॉप पर रहा। इस जिले को रैंकिंग में 90.99 अंक मिला। वहीं, 90.62 अंक के साथ शिवहर दूसरे एवं 90.61 अंक के साथ नालंदा तीसरे स्थान पर रहा।सात निश्चय के अधिकांश घटकों में मधुबनी की स्थिति बदतर रहने के कारण ओवरऑल रैकिंग में मधुबनी फिसड्डी हो गया। सात निश्चय के नौ घटकों में से केवल दो घटक में ही मघुबनी टॉप-20 में शामिल हो सका। जबकि, एक भी घटक में मधुबनी टॉप-10 में स्थान नहीं बना सका। जिले की सबसे बदतर स्थिति घर तक पक्की गली-नाली (ग्रामीण क्षेत्र) में रहा। इस घटक में मधुबनी सबसे अंतिम 38वें पायदान पर ही सिमटकर रह गया। कुशल युवा कार्यक्रम में 32वें, शौचालय निर्माण (ग्रामीण क्षेत्र) में 30वें, स्वयं सहायता भत्ता में 28वें, हर घर नल का जल (ग्रामीण क्षेत्र) में 26वें, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में 25वें, हर घर नल का जल (शहरी क्षेत्र) में 23वां स्थान मधुबनी को मिला। हालांकि, घर तक पक्की गली-नाली (शहरी क्षेत्र) में 15वें एवं शौचालय निर्माण (शहरी क्षेत्र) में भी जिले को 15वां स्थान मिला।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button