बाइक से 54 लीटर शराब बरामद,बाइक छोड़ कर भागा तस्कर
बाइक से 54 लीटर शराब बरामद,बाइक छोड़ कर भागा तस्कर
जे टी न्यूज़ बिस्फी ( मधुबनी ) औंसी थाना अध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने एनएच 527बी पर वाहन चेंकिग अभियान चलाया।अभियान के दौरान एक बाइक से 54 बोतल शराब बरामद किया गया है। वाहन चेकिंग के दौरान जब एक बाइक सवार को रूकने के लिए कहा गया तो बाइक सवार बाइक छोड़ कर फरार हो गया। बाइक की तलाशी लेने पर बाइक की डिक्की में शराब पायी गयी। औंसी थाना अध्यक्ष विकास यादव ने बताया कि मामले को लेकर अज्ञात तस्कर के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई है l



