माँ की प्रथम पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि
माँ की प्रथम पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि

जे टी न्यूज, बहेरी दरभंगा: माँ, स्वर्गीय चंद्रकला देवी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार (2 मार्च) की सुबह अपने पैतृक गांव बहेड़ी (दरभंगा) में निर्माणाधीन आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर पुष्पांजलि अर्पित की गईl

परिजनों ने दिवंगत आत्मा के प्रति संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
ज्ञातव्य है कि मेरी माँ का निधन 82 वर्ष की आयु में 2 मार्च,2024 को पूर्णियाँ में हो गया था।
उस समय मैं पूर्णिया विश्वविद्यालय में ‘रजिस्ट्रार’ के पद पर कार्यरत था। माँ करीब छह माह तक मेरे साथ पूर्णियाँ में ही रहीं। वहीं उनका निधन हो गया।
कटिहार के मनियारी घाट स्थित गंगा तट पर दाह संस्कार किया गया।

मैं शुरू से ही अंधविश्वास, कर्मकांड, श्राद्ध कर्म,मृत्युभोज आदि का समर्थक नहीं रहा हूँ।
लेकिन अपने माता-पिता और परिचित लोगों की यादों को संजोकर रखना कृतज्ञता है।
