लालगंज विधानसभा में परिचर्चा किसे मिलेगा इंडिया महागठबंधन से टिकट

लालगंज विधानसभा में परिचर्चा किसे मिलेगा इंडिया महागठबंधन से टिकट

जे टी न्यूज, वैशाली: लालगंज विधानसभा में परिचर्चा जोरो पर है आगामी 2025 विधानसभा में महागठबंधन से टिकट किसे मिलेगा पूर्व विधायका अनुशुक्ला या वर्तमान विधान विधान पार्षद भूषण राय के परिवार के सदस्यों को, या पूर्व जिला पार्षद नीलम देवी को,या प्रबल दावेदार रेल यूनियन नेता संजय राय को, या राजद प्रदेश महासचिव शशि सिंह यादव को, या पूर्व जिला पार्षद केदार प्रसाद यादव, या वर्तमान जिला पार्षद नीरज सिंह संटू या राजद जिला अध्यक्ष बैजनाथ सिंह चंद्रवंशी, अथवा प्रोफेसर राजमणि,या मुकेश सिंह, सुनील कुशवाहा, पी. के. चौधरी, ललन साहू, राकेश चौहान, अजीत सिंह, सहित अन्य को, कुछ छुपा रुस्तम नाम भी है! राजद के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न छापने के शर्त पर कहा की लालगंज विधानसभा से महागठबंधन की ओर से कांग्रेस पार्टी विगत चुनाव लड़कर देख चुकी है इस बार कांग्रेस पार्टी को टिकट नही मिलेगा अगर पार्टी को जितना है तो राष्ट्रीय जनता दल का उम्मीदवार और लालटेन सिंबल को हि लालगंज विधानसभा में भेजना होगा तभी जाकर महागठबंधन लालगंज विधानसभा को जीत सकता है! वही दूसरी ओर महागठबंधन पार्टी में जितने भी उम्मीदवार है उम्मीदवारी दावा करने के लिए सब स्वतंत्र है लेकिन पार्टी का सिंबल जिसे मिल जाए सभी को एक होकर पार्टी को जिताने हेतु संकल्पित हो जाए तो लालगंज विधानसभा का सीट आराम से राष्ट्रीय जनता दल जीत सकती है! राजद के प्रदेश महासचिव शशि सिंह यादव से संपर्क करने पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि हम लोग राष्ट्रीय जनता दल के पदाधिकारी हैं लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी प्रसाद यादव हम लोग के नेता हैं!वे जिसको उम्मीदवार बनाएंगे हम लोग तन मन से उस उम्मीदवार को जीताने का संपूर्ण प्रयास करेंगे! महागठबंधन में संपूर्ण चट्टानी एकता कायम होनी चाहिए और महागठबंधन नेता का प्रथम लक्ष्य होना चाहिए कि तेजस्वी को 2025 का मुख्यमंत्री बनाना! जनता से विनम्र अनुरोध करके, अखंड प्रयास करते हुए बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाए इसके लिए तेजस्वी जी के संपूर्ण घोषणा को सभी महिला, सभी पुरुष, एससी, एसटी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, ओबीसी, वंचित वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग इत्यादि से अवगत कराये!

Related Articles

Back to top button