वीवीपीए वेयर हाउस का आंतरिक निरीक्षण किया गया
वीवीपीए वेयर हाउस का आंतरिक निरीक्षण किया गया
जे टी न्यूज, सीतामढ़ी: कौशल कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह- जिलाधिकारी, सुपौल के द्वारा आज दिनांक 03.03.2025 के 10:30 बजे पूर्वाह्न में समाहरणालय परिसर, सुपौल स्थित EVM/वीवीपीए वेयर हाउस का आंतरिक निरीक्षण किया गया। आन्तरिक निरीक्षण के क्रम में वेयर हाउस की साफ-सफाई एवं वेयर हाउस के खिड़की के Lock को मरम्मत करने का निदेश कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, सुपौल को दिया गया। साथ ही पुराने वेयर हाउस में अधिष्ठापित Electric Main Switch की जाँच कर निर्वाद्ध विद्युत आपूर्ति करने का निदेश कार्यपालक अभियंता (विद्युत) सुपौल को दिया गया। आन्तरिक निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक सुपौल, अग्नि शमन पदाधिकारी सुपौल, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल सुपौल, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सुपौल के साथ-साथ सुपौल जिलान्तर्गत सभी राष्ट्रीय / राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष / सचिव के साथ-साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी, सुपौल भी उपस्थित थे।

