लॉक डाउन पार्ट 2 खत्म होने तक जरूरी कामों के लिए ही लोग बाहर निकलें : डीसी,नैंसी सहाय

संजीव मिश्रा
देवघर/झारखंड: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नैंसी सहाय ने जानकारी दी है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री द्वारा आगामी 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की गयी है। द्वितीय चरण 19 दिनों का होगा, जिसका सभी सख्ती से अनुपालन करें क्योंकि कोरोना पर जीत हासिल करने हेतु आगामी एक सप्ताह हम सभी लोगों के लिए काफी अहम है। इस दरम्यान हम सभी को सजग रहते हुए लॉक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन करना है व सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना है, ताकि स्वयं के साथ परिवार व समाज के अन्य लोगों को भी सुरक्षित रख सकें। कहा कि लॉक डाउन के दरम्यान सभी को घरों में ही रहने की सलाह दी जाती है।

सिर्फ जरूरत की चीजों या सर्विस के लिए घर से बाहर निकल सकते हैं। मास्क, रुमाल या कपड़े से अच्छे तरीके से अपने चेहरे को कवर कर रखें। कहा कि सभी को लॉक डाउन के नियमों का सख्ती से अनुपालन करना है, ताकि विपदा की घड़ी से उबर सकें। इससे किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।

Related Articles

Back to top button