विभिन्न मांगों के समर्थन में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन 

विभिन्न मांगों के समर्थन में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन 

जेटीन्यूज/मधुबनी

जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह कुशवाहा ने किया। कार्यकर्ताओं ने बदलो बिहार- बनाओ बेहतर बिहार का नारा लगाया। उन्होंने कहा कि गांवों को आजादी के इतने वर्षों के बाद भी वाजिब हक नहीं मिला है। अपने हक के लिए लोगों को आगे आना होगा। प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ को 18 सूत्री मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में लदनियां वाया सीतामढ़ी- निर्मली रेल लाइन का निर्माण कराने, कोल्ड स्टोर का निर्माण कराने, कुटीर उद्योग की स्थापना करने, रिक्त पदों पर युवाओं को नौकरी देने, स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था करने, परीक्षाओं को पेपर लीक से मुक्त करने, सभी खेतों तक पानी पहुंचाने, जले ट्रांसफार्मर को बदलने, भूमिहीनों को पांच डिस्मल जमीन देने जैसी मांग शामिल हैं।

मौके पर बेचन मंडल, रामरतन मंडल, बलराम कुमार यादव, चंदेश्वर शर्मा,रामकृष्ण ठाकुर, महेन्द्र महतो, शिव कुमार शर्मा, सूर्यनारायण सिंह, दया दयानाथ यादव, शत्रुघ्न ठाकुर, मोहन साह, कपालेश्वर यादव, सुरेन्द्र यादव, राजू सदाय, दिनेश सदाय, रामबहादुर सदाय, संजय सदाय, कौशल्या देवी, कुसुम देवी, हुकुमलाल सदाय समेत दर्जनों लोग थे।

Related Articles

Back to top button