जयनगर स्टेशन पर पवन एक्सप्रेस के खाली एसी बोगी में लगी आग मच गई अफरातफरी

जयनगर स्टेशन पर पवन एक्सप्रेस के खाली एसी बोगी में लगी आग मच गई अफरातफरी

जे टी न्यूज़, जयनगर: शुक्रवार को जयनगर से मुंबई जाने वाली पवन एक्सप्रेस ट्रेन के एसी 3 टायर बोगी मे अचानक लगी आग रेल कर्मियों के द्वारा बुझा लिया गया। एवं बड़ी घटना को रोक दिया गया। घटना जयनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 4 पर मुम्बई के लिए प्रस्थान के लिए खड़ी पवन एक्सप्रेस ट्रेन के बंद एसी के एक बोगी में अचानक आग लग गयी। बोगी से निकल रहे धूये देख प्लेटफार्म 4 पर इधर उधर बैठे यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गयी। सुचना पर रेलवे के टीआई राजेश मोहन मल्लिक ,कैरेज व बैगन कर्मी मौके पर पहुंचकर आग को काबू करने लगे। रेलकर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए बोगी के सीसे तोड़ कर पाईप से पानी मारकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू. पाया। घटना करीब 12:20 बजे दोपहर की बतायी जाती है। पवन एक्सप्रेस यार्ड से प्लेटफार्म 4 पर लाया गया। ट्रेन खड़ी तथा बोगी बंद थे। पवन एक्सप्रेस से मुम्बई जाने वाले यात्री शने शने प्लेटफार्म पर पहुंच रहे थे। ट्रेन को 1:10 बजे दोपहर प्रस्थान करनी थी। इसीबीच एसी के बी 1 कोच में लोगो ने धुआं उठते देखा। तथा अफरातफरी में आग आग कहकर चिल्लाने लगे। जिसे आधे धंधे मशक्कत के बाद रेलकर्मियों बाद में फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया। बाद में क्षतिग्रस्त बोगी को हटाकर नये बोगी लगाकर एक धंटे बिलम्ब के बाद ट्रेन मुम्बई के लिए रवाना हुआ। हालांकि इस दुर्घटना में यात्रियों के कोई माल जाल का नुकसान नही हुआ है। संबधित रेल अधिकारी आग के कारणो की जांच कर रहे है। पर सोर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है।

Related Articles

Back to top button