बैंक लूटने आए पांच अपराधी रहे नाकाम ग्रामीण के सहयोग से दो लुटेरा को खदेड़ कर पकड़ा

बैंक लूटने आए पांच अपराधी रहे नाकाम ग्रामीण के सहयोग से दो लुटेरा को खदेड़ कर पकड़ा


जे टी न्यूज़,मधुबनी(राजू प्रसाद) : मधुबनी। रहिका थाना क्षेत्र के कपिलेश्वर स्थित कैनरा बैंक में तक़रीबन दस बजे पांच अपराधी के द्वारा बैंक लूटने प्रयास किया गया। पर सभी लुटेरा इस लूट की घटना को अंजाम देने में नाकाम रहे है। इधर बैंक के शाखा प्रवंधक संतोष यादव ने बताया की तीन बैंक बैंक के अंदर आते ही मेरे ऊपर पिस्टल मेरे सर के ऊपर तान दिया। जिससे बैंक के सभी कर्मचारियों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। बताया की तीन लुटेरा बैंक लूटने का प्रयास किया,पर हमने हिम्मत दिखाते हुए तीनो को किसी तरह धक्का मुक्की करने लगा। लेकिन इसी बीच एक अपराधी ने पिस्टल फाइरिंग कर दी। जिससे बैंक में पदस्थापित आदेशपाल संतू मेस्तर को लंग्स और पेट के बीच में गोली लग गई।गोली के आवाज सुनकर ग्रामीण बैंक के और दौर परे। तथा गोली लगे हुए कर्मचारी को इलाज के लिए क्रिब्स होशपीटल भेज दिया गया है। शाखा प्रवंधक संतोष यादव ने बताया स्थानीय लोग जब बैंक के पास आया तो देखा की गेट के पास दो लुटेरा बैंक के बाहर खड़ा था। जैसे ही नजदीक आया की एक वाइक से दो अपराधी फरार हो गया। तीन वाइक छोड भाग रहे लुटेरा को ग्रामीण के द्वारा पीछे करने के बाद रामपुर कब्रिस्तान के जंगल में लेटा हुआ दो अपराधी को धर दबोचा लिया गया।

इस घटना की सूचना रहिका थाना को दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पकड़ाए ही लुटेरा के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक अपाची वाईक,दो मोबाइल बरामद किया है। इधर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर डीएसपी राजीव कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। जहां बैंक कर्मचारियों से बारीकी से जानकारी लिया गया। डीएसपी राजीव कुमार ने मीडिया को बताया की इस लूट की घटना में कुल पांच लोगो को सीसीटीवी कैमरा फुटेज में देखा गया है। बताया की भागे हुए लुटेरा को जल्द पकड़ लिया जायेगा। जिसको लेकर मधुबनी पुलिस जिले में छापेमारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button