महिला दिवस पर ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

महिला दिवस पर ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजनजे टी न्यूज, मधेपुरा :
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से छात्राओं और युवाओं को वायुसेना भारत युवा संसद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत के निर्माण में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने छात्राओं को उत्साहित करते हुए कहा कि वे मनोयोग से अध्ययन करें और महाविद्यालय की सभी शैक्षणिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लें। प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर आगामी 20 मार्च को आयोजित होने वाले “विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम” के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पंजीयन की अंतिम तारीख 16 मार्च है, और इस बीच युवाओं के बीच जागरूकता फैलाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में एनएसएस के विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ. उपेंद्र प्रसाद यादव और युवा संसद कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि इस कार्यक्रम में 18-25 वर्ष के कोई भी युवा भाग ले सकते हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि माय भारत पोर्टल पर नौ मार्च तक अधिकतम पंजीयन कराया जाए। महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राकेश कुमार ने इस बात को भी उजागर किया कि महाविद्यालय का मनोविज्ञान विभाग हमेशा उत्कृष्ट कार्यों में अग्रणी रहा है और यहां की छात्राएं कई वर्षों से लगातार स्वर्णपदक प्राप्त करती रही हैं। कार्यक्रम के दौरान बीसीए के छात्र सत्यम कुमार ने छात्र-छात्राओं को माय भारत पोर्टल के माध्यम से युवा संसद कार्यक्रम हेतु पंजीयन कराने का प्रशिक्षण भी दिया।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग के शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान और मनोविज्ञान विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इनमें रणधीर, शोभा, चलित्र मीणा, काजल, प्रीति, रूपम, नागेन्द्र स्मृति, मोना, पंकज, नेहा, पुष्पा, तुबा पप्पू, रूपी, निमिषा, कुंदन, सुप्रिया, पूजा, सपना, शिरोमणि, निधि, जानकी, काजल, रिया, सुबोध आदि ने अपनी महती भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं और युवाओं में नारी सशक्तिकरण और समाज में उनकी भूमिका के प्रति जागरूकता फैलाना था, और इस आयोजन ने सभी को एक सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles

Back to top button