भाकपा माले जयनगर इकाई के द्वारा ज्वलन्त मामलों को ले कर सीओ को सौंपा मांग 5 पत्र

जाय-भूषण सिंह

जेटी न्यूज मधुबनी।

जयनगर भाकपा (माले) जयनगर के द्वारा नव पदस्थापित अंचलाधिकारी जयनगर को जयनगर अंचल से जुड़े विभिन्न 12 सूत्री ज्वलंत समस्याओं के समाधान हेतु मांग पत्र समर्पित किया गया। प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यदि निम्नलिखित मांगे पर पहल किया जाता है तो अंचल से जुड़ा हुआ जो आम जनता की समस्याएं हैं वह समाधान हो जाएगा। : प्रमुख मांगें : जाति, आवासीय, आय , ओबीसी ,परिवारी प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रमाण पत्रों का निष्पादन निर्धारित समय और जरूरत के मुताबिक विणा परेशानी के निर्गत किया जाए ।, दाखिल खारिज बिना परेशानी के ही समय सीमा के अंदर हो और दाखिल खारिज के नाम पर हो रहे दोहन व धांधली पर रोक लगायी जाए ।,अंचल के अंतर्गत सभी वासगित पर्चा धारियों को भूमि पर दखल कब्जा दिलावें और पर्चा वाली भूमि पर से अवैध कब्जा से मुक्त कराया जाए |, सभी प्रकार के सरकारी भूमि पर भू-माफिया, दबंग, संम्पन्न व्यक्तियों के द्वारा एकड़ भूमि पर की गई अवैध कब्जा से मुक्त कर सभी भूमिहीन परिवारों के बिच वितरण किया जाए |,भाकपा (माले) द्वारा सैकड़ो भूमिहीन परिवारों का दिए गये आवेदन को जाँच कर सभी परिवारों को पांच-पांच डिसमिल भूमि वितरण किया जाए |,कार्यालय में सभी कर्मचारियों का नियमित समय-सीमा तक उपस्थिति सुनिश्चित किया जाए ।

भूमि नापी ( सीमांकन ) के लिए दिए जा रहे आवेदन पर समय-सीमा के अंदर भूमि नापी कर नापी से संबंधित रिपोर्ट के प्रमाणित प्रति आवेदक को दिलाना सुनिश्चित किया जाए ।, आम जनता के द्वारा किसी भी प्रकार के शिकायत पत्र देने के उपरांत समय-सीमा के अंदर जाँच व की गई कार्रवाई से संबंधित रिपोर्ट लिखित रूप से आवेदक को जानकारी दिया जाए ।अंचल कार्यालय के मिलीभगत क्षेत्र में बढ़ रहे भू- माफियाओं के आतंक पर रोक लगाया जाए । दरभंगा महाराज के वंशजों के द्वारा कि जा रहे भूमि की फर्जी रजिस्ट्री व अन्य सरकारी , बिवादित तथा प्रतिबंधित भूमि कि भू-माफिया के केवाला / रजिस्ट्री का दाखिल ख़ारिज पर रोक लगावें और कि गई दाखिल ख़ारिज को रद्द किया जाए ।,वर्षा के पानी से प्रभावित सभी जरूरतमंद लोगों को घर ढकने हेतु पॉलीथिन सहित अन्य प्रकार के सहायता /राहत की अविलम्ब प्रबंध किया जाए ।,अंचल कार्यलय जयनगर परिसर में जल-जमाव का निदान एंव पिने योग्य शुद्ध जल की व्यवस्था किया जाए। उपरोक्त निम्नलिखित मांग उनको समर्पित करते हुए जनहित में अभिलंब समाधान करने की मांग की गई।

Related Articles

Back to top button