प्रधानमंत्री इन्टर्नशिप योजना को आवेदन शुरू
प्रधानमंत्री इन्टर्नशिप योजना को आवेदन शुरू
जेटीन्यूज/ मधुबनी
बिहार सरकार के नियोजन व प्रशिक्षण विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री इन्टर्नशिप योजना की शुरुआत की गई है। इसका लाभ सभी सरकारी व गैर सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के उतीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को दिया जाना है। इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड के सिधपा गांव में संचालित आईटीआई काॅलेज जयनगर के प्राचार्य एस एम शाहिद अनवर ने कहा कि आईटीआई काॅलेज के प्रशिक्षणार्थियों को इसका लाभ पाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल https://pm internship.mca.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना है। विशेष जानकारी संस्था के प्राचार्य से ली जा सकती है। इस योजना का उद्देश्य है आईटीआई उतीर्ण युवाओं को व्यावसायिक कार्य का अनुभव प्रदान करना, ताकि वे अपने करियर को बेहतरी प्रदान कर सके।