विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के मुस्लिम विरोधी बयान का राजद ने किया विरोध 

जे टी न्यूज, मधुबनी : भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के द्वारा होली के दिन मुसलमानों को घर से बाहर नहीं निकलने संबंधी विवादित बयान पर बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र से राजद के पूर्व विधायक प्रो. उमा कांत यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य सह राजद प्रदेश सचिव रामाशीष पासवान, राजद जिला अध्यक्ष झंझारपुर नवीन कुमार यादव ने कड़े शब्दों में निन्दा की है। उन्होंने कहा कि भाजपा एवं उनके विधायक इस प्रकार के बयानों से समाज को बांटने जैसी बेबुनियाद बात कर रहे हैं,जो गलत है। पूर्व विधायक श्री यादव ने कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोग भारतीय सौहार्द और खुबसूरती को हमेशा से बिगाड़ते आए हैं और आज भी बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं । लेकिन उनके मनसूबे कभी सफल नहीं होंगे, क्योंकि देश के सभी धर्म व जाति के लोग इसके बहकावे में नहीं आएंगे और सभी लोग आपसी प्रेम, भाईचारे के साथ मिलकर अपना पर्व-त्योहार मनाएंगे। पूर्व विधायक प्रोफेसर उमाकांत यादव ने कहा कि बचौल नफरत व घृणा की राजनीति कर रहे हैं। जबकि मुसलमानों के घर बैठ कर भोजन करते हैं। बावजूद इसके इनका ऐसा बयान शर्मनाक एवं निन्दनीय है। नेताओं ने कहा कि इस तरह के बकवास और बेतुका बयान देने वाले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उसे लोगों से क्षमा मांगनी होगी।

Related Articles

Back to top button