पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव की तिथि आगे बढाने को लेकर प्रदर्शन
पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव की तिथि आगे बढाने को लेकर प्रदर्शन
जे टी न्यूज, पटना:
आज विभिन्न छात्र संगठनों के द्वारा पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव की तारीख बढाने को लेकर प्रदर्शन किया है जो पटना काॅलेज से दर्जनों की संख्या में छात्रों ने नारेबाजी करते हुए पटना विश्वविद्यालय गेट पर पहूँच कर कुलपति से मिलने की मांग करने लगे। विश्वविद्यालय में कुलपति नही होने के कारण तमाम छात्रों ने विश्वविद्यालय के सामने अशोक राजपथ रोड को कई घंटों तक बंद कर दिया। तमाम छात्र संगठनों की एक ही मांग है कि छात्रसंघ चुनाव की तारीख जिस तरह से घोषणा की गई है जो लोकतंत्र के खिलाफ और छात्र विरोधी है 29 मार्च को चुनाव होना हैं और उसके अगले ही दिन अल्पसंख्यक मुसलमान समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार ईद होनी हैं जिसके कारण एक समुदाय के तमाम छात्र विश्वविद्यालय में मौजूद नही होगें और चुनाव में भाग नही ले पाएंगे। जो कहीं ना कहीं हमारे लोकतंत्र को कमजोर करेगी, इसलिए विश्वविद्यालय को वोट प्रतिशत को बढ़ावा देने के लिए तमाम परिस्थिति के अनुसार ही फिर से छात्रसंघ चुनाव के तारीख़ की घोषणा करनी चाहिए। इस आंदोलन क्रम में एक सभा का भी आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता एआईएसएफ पटना जिला सचिव मीर सैफ अली और आइसा के नेता निरज ने संयुक्त रूप से करते हुए कहा कि हम तमाम संगठन विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव हो इसका हमेशा से पक्षधर रहे हैं मगर लोकतंत्र की हत्या करके हो इसका हम कतई समर्थन नही करते. पटना विश्वविद्यालय को व्यवहारिक पक्ष देखते हुए फिर से चुनाव के तारीख़ की घोषणा करे। इसी सभा में एआईएसएफ बिहार राज्य सह सचिव सुधीर कुमार ने कहा कि आज तमाम विश्वविद्यालयों को संघ का अड्डा बनाने की कोशिश चल रही है लगातार शिक्षा पर हमले किये जा रहे हैं जिसका हमारा संगठन विरोध करता है हम मांग करते हैं कि कुलपति महोदय तमाम छात्र समुदाय के हितों को देखते हुए फिर से तारीख की घोषणा करे नहीं तो यह आंदोलन और उग्र होगा। इस सभा में एनएसयूआई के विश्वविद्यालय अध्यक्ष रमिज रजा ने भी अपनी बातों को रखा। इसी कड़ी में पटना विश्वविद्यालय के कुलपति ने कल वार्ता करने का आश्वासन दिया है जिसे मान कर आंदोलन को तत्काल समाप्त करने की घोषणा की गयी। इस आंदोलन में एआईएसएफ पटना जिला अध्यक्ष तौसिक आलम, अफजल गनी, आशीष, दिव्यम, सैय्यद, राजा, अक्षय समेत दर्जनों छात्र मौजूद थें

