डीबीकेएन कॉलेज प्राचार्य को एसएफआई ने सौंपा ज्ञापन

डीबीकेएन कॉलेज प्राचार्य को एसएफआई ने सौंपा ज्ञापन

तेलंगाना में एबीवीपी के गुंडों द्वारा एसएफआई कार्यक्रताओं पर हिंसा के खिलाफ़ राष्ट्रव्यापी आंदोलन आज
जे टी न्यूज


विभूतिपुर(समस्तीपुर):भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई अंचल कार्यकर्ताओं की बैठक कॉलेज इकाई संयोजक मो० सुलेमान की अध्यक्षता में संपन्न हुई।इस बैठक में सर्वसम्मति से परिसर में छात्रहित ज्वलंत मांगों को लेकर निर्णय लिया गया कि महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा जाए।
उसके बाद उसके बाद पांच सदस्य प्रतिनिधिमंडल कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर शशि शेखर द्विवेदी को कैंपस एवं वर्ग कक्ष में पंखा एवं रोशनी की गारंटी लेने, महाविद्यालय के मुख्य गेट को खुला रखने,परिसर में साइकिल की सुरक्षा प्रदान करने,विज्ञान के शिक्षकों की नियमित उपस्थिति की गारंटी लेने,महाविद्यालय के लिए एक आईसर जनरेटर की व्यवस्था करने,एनसीसी व नैक की स्थापना करने,परिसर में जगह-जगह पानी की प्वाइंट का व्यवस्था सह आरओ प्लांट की चालू करने,शौचालय की नियमित सफाई करने,बीएड प्रो यशरंजन कुमार डिग्री के कार्यों में दखलंदाजी न देने आदि का मांग पत्र सौंपा गया।जिस पर प्राचार्य द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष नीलकमल में बताया कि तेलंगाना के अंदर एबीवीपी के गुंडो द्वारा एसएफआई के कार्यकर्ताओं का हिंसा किया गया है।इसलिए हमारा छात्र संगठन एसएफआई द्वारा राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत नौ सितंबर को प्रतिरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल में प्रतिनिधि मंडल में कॉलेज इकाई संयोजक मो० सुलेमान,कोषाध्यक्ष आलोक कुमार,जिला कमिटी सदस्य प्रिंस कुमार,सोनू कुमार, नीलकमल उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button