एसएसबी द्वारा पशु चिकित्सा शिविर आयोजन

एसएसबी द्वारा पशु चिकित्सा शिविर आयोजन

जे टी न्यूज़, जयनगर (संटू नायक) : एसएसबी48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के कार्यक्षेत्र में चंद्र शेखर कार्यवाहक कमांडेंट 48वीं वाहिनी के निर्देशानुसार नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत बाह्य सीमा चौकी उसराही एवं देवधा के जिम्मेवारी इलाके में पशु चिकित्सा शिविर आयोजन किया गया है। जिसमें डॉ० गुर्विन्देर जीत सिंह , कमांडेंट पशु चिकित्सा के द्वारा कुल 381 मवेशियों को इलाज किया गया है।

इस चिकित्सा कार्यक्रम में कुल 29,489/- किमत की दवाइयाँ का वितरण किया गया है । इस दौरान डॉ० गुर्विन्देर जीत सिंह , कमांडेंट ( पशु चिकित्सा) ने ग्रामीणों को मवेशियों में होनेवाली बिमारियों के विषय में अवगत कराया एवं उनसे बचाव उपाय भी ग्रामवासियों को बताया तथा जानवरों के उन्नत नस्लों के बारे में भी जानकारी दिया गया ।

सशस्त्र सीमा बल अनवरत रूप से जन सरोकार तथा आम जनता के हित के लिए सदैव प्रयत्नशील रही है।इस कार्यक्रम में 01 अधिकारी,03 अधीनस्थ अधिकारी, व अन्य 15 बल्कर्मी एवं 169 ग्रामवासी शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button