पुण्य तिथि पर याद किए गए महाकवि भोला लाल दास

पुण्य तिथि पर याद किए गए महाकवि भोला लाल दास

जेटी न्यूज/

भोला लाल दास के पुण्यतिथि पर दर्जनों बुद्धिजीवी ने उनके चिर काल का स्मरण किया। रविवार को बी एन झा काॅलनी स्थित माध्यमिक शिक्षक संघ के सभागार में दीप प्रज्ज्वलित कर उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम का अध्यक्षता करते हुए महादेव मिश्र ने कहा कि भोला लाल दास बहुत ही मृदुल स्वभाव के प्रचण्ड विद्वान थे। वे हर बिषय के ज्ञाता थे। आज उनके पुण्यतिथि पर भाव विभोर होते हुए ये भी कहा कि उनसे हम सबों को अच्छी सीख मिलती थी।

उनकी बिचार धारा बेहद सुन्दर और मिलनसार व्यक्ति थे। वही संस्थापक बी एन झा ने चन्द शब्दों में उनके जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वर्गीय भोला लाल दास स्पषटवादी एवं अच्छे विचारमान व्यक्ति थे आज उनके बताए हुए राह पर हम सबको चलना चाहिए। मंच संचालन कर रहे दया शंकर मिथिलांचली ने मंच पर उपस्थित सभी लोगों को पाग दुपट्टा से सम्मानित किए। मौके पर उदय कुमार, बिनोद झा, ज्योति रमण झा, बहिनपा मैथिलानी समूह के प्रभारी छाया जी, सुभाष चंद्र झा स्नेही, विश्व बन्धु, शुभंकर कुमार, वर्णमाला के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button