पीओ ने मनरेगा कर्मियों के साथ की समीक्षात्मक बैठक दिये गये आवश्यक कई निर्देश 

पीओ ने मनरेगा कर्मियों के साथ की समीक्षात्मक बैठक दिये गये आवश्यक कई निर्देश

जे टी न्यूज,खजौली : प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय के सभागार में मंगलवार को कार्यक्रम पदाधिकारी कुमारी स्वेता ने रोजगार सेवकों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। जिसमें रोजगार सेवकों के कार्यो की समीक्षा की। उन्हें कई आवश्यक दिशा निदेश दिये गये।

आगामी 20 जनवरी तक सभी एक्टिव मजदूरों का आधार सिडिंग कार्य पूर्ण कर लेने का निदेश दिया गया। प्रत्येक पंचायत में एक सौ मानव दिवस सृजन करने का निदेश दिया गया। जल जीवन हरियाली पोर्टल पर लंबित सभी योजनाओं को शीघ्र अपडेट करने, तीनों फेज के एसेस्ट का जियो टैगिंग करने, वित्तीय वर्ष 2014-15 से 2022-23 तक सभी सामग्री भुगतान प्रतिवेदन दो दिनों में जिला का प्रतिवेदित करने का निदेश दिया।

वहीं वित्तीय वर्ष 2024-2025 का बार्षिक कार्य योजना जमा करे एवं सतत् जीविकोपार्जन से कार्य करने का निदेश दिया गया। मौके पर लेखापाल कृष्ण कुमार राय, जेई रमण कुमार,

पीटीए वैद्यनाथ कुमार, विनय कुमार, रोजगार सेवक, राजकुमार, लक्ष्मी कुमार, वीरेंद्र कुमार, राघवेंद्र कुमार, संजय कुमार, सहित कार्यपालक सहायक संजीव कुमार मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button