जन्मशताब्दी पर याद की गई मरहूम सांसद गीता मुखर्जी

जन्मशताब्दी पर याद की गई मरहूम सांसद गीता मुखर्जी

प्रो अरुण कुमार/जेटी न्यूज

मधुबनी।बिहार महिला समाज द्वारा मधुबनी मिथिला भवन में पूर्व विधायक , सात बार लोक सभा के सदस्य महिला शक्ति गीता मुखर्जी के जन्मशताब्दी के अवसर पर आज 8 जनवरी 2023 को नारी शक्ति दिवस के रूप में मनाया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के बिहार राज्य महासचिव राजश्री किरण ने कहा गीता मुखर्जी महिला अधिकार आंदोलन की मुखर आवाज थी । महिला सशक्तिकरण के लिए वे हमेशा संसद के अंदर एवं बाहर संघर्ष करती रही । पहली बार गीता मुखर्जी ने ही संसद में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रस्ताव रखा । अखिल भारतीय महिला फेडरेशन के अध्यक्ष के रूप में भी उन्होंने पूरे देश में महिलाओं के ऊपर हो रहे शोषण के खिलाफ संघर्ष किया । वे बंगाल में दो बार विधायक एवं 7 बार सांसद के रूप में चुने गए एवं वामपंथी आंदोलनों में अपनी अग्रणी भूमिकाओं में रहकर पार्टी को धारदार बनाया । महिला उत्थान, शोषण उत्पीड़न एवं उनके अधिकारों का राजनीतिकरण के खिलाफ भी वे संघर्ष करती थी।


आज उनके जन्मशताब्दी पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए सम्पूर्ण बिहार में महिलाओं के सवाल पर , महिला हिंसा एवं अधिकार के लिए जुझारू संघर्ष तेज करने का संकल्प लेने की आवश्यकता है । कार्यक्रम में शांति देवी , मनतोर देवी , अनिता देवी , बतुला खातून , अशगरी खातून ,कमला देवी , नूतन देवी सहित संगठन के कई महिलाएं भाग लिए ।

Related Articles

Back to top button