कोविड-19 टीकाकरण अभियान का उद्घाटन नव-निर्वाचित प्रखंड प्रमुख रीता देवी यादव ने की

कोविड-19 टीकाकरण अभियान का उद्घाटन नव-निर्वाचित प्रखंड प्रमुख रीता देवी यादव ने की

शिविर लगाकर छात्र- छात्राओं को दिया गया कोवैक्सीन का टीका

संतोष गिरि। बिस्फी।

प्रखंड में 15 से 18 वर्ष आयु वाले किशोर व किशोरी का कोविड-19 टीकाकरण अभियान का उद्घाटन नव-निर्वाचित प्रखंड प्रमुख रीता देवी व पीएचसी प्रभारी डॉ मेराज अकरम ने संयुक्त रूप से किया।कोविड-19 टीकाकरण को लेकर छात्र छात्राओं के बीच काफी उत्साह देखा गया।टीकाकरण शिविर का आयोजन प्लस टू उच्च विद्यालय नाहस खंगरैठा के परिसर में की गयी।प्रमुख रीता देवी एवं पीएचसी प्रभारी डॉ मेराज अकरम ने छात्र छात्राओं को आस्वस्त करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचने का यह एक सुरक्षा कवच है।

स्वास्थ्य प्रबंधक मो रेजाऊर रहमान ने बताया कि आज़ टीका का पांच सौ डोज उपलब्ध कराया गया था।समाचार प्रेषण तक लगभग 300 टीका किशोर व किशोरी ले चुके थे।टीकाकरण सत्र स्थल पर विद्यालय प्राचार्य मो फैयाज,महेश कुमार,अमित कुमार,यूनिसेफ बीएमसी आफताब आलम,पंकज कुमार, कौशल कुमार,नवीन कुमार, कविता कुमारी, मीना कुमारी, रंजना कुमारी,कल्पना झा, डॉ वीजय चन्द्र घोष,मदन यादव मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button