आहूत मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स के एक दिवसीय अखिल भारतीय हड़ताल का समर्थन

आहूत मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स के एक दिवसीय अखिल भारतीय हड़ताल का समर्थन

जे टी न्यूज़, पटना : सीटू बिहार राज्य कमिटी, फेडरेशन ऑफ़ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स एसोशियेशन ऑफ़ इंडिया (एफएमआरएआई) के आह्वान पर बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स यूनियन (बीएसएसआर यूनियन) बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स यूनियन (बीएसएसआरयू) दिनांक 20 दिसम्बर’ 23 को अपनी लंबित मांगो के लिए आहूत मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स के एक दिवसीय अखिल भारतीय हड़ताल का समर्थन करते हुए एकजुटता जाहिर करती है

ल भारत सरकार की मजदुर एवं जन विरोधी नीतियों के खिलाफ केंद्र एवं राज्य सरकार से अपने क़ानूनी अधिकार एवं दवा एवं चिकित्सा उपकरणों के मुल्य में कमी तथा उसकी सहज उपलब्धता, मजदुर विरोधी चार श्रम संहिता रद्द कर सेल्स प्रमोशन के क्षेत्र में लागु “सेल्स प्रमोशन एम्प्लाइज (कंडीशन ऑफ़ सर्विसेज) एक्ट, 1976 को बरक़रार रखते हुए उन्हें करने तथा इस कानून के तहत मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स के लिए वैधानिक कार्य नियमावली एवं नियोक्ताओं द्वारा किये जा रहे सभी प्रकार की प्रताड़ना एवं

भयादोहन को बंद करने की सहित उनके अन्य मांगो पर सीटू बिहार राज्य कमिटी केन्द्र एवं राज्य सरकार तथा नियोक्ताओं से उनकी मांग पर विचार करते हुए तत्काल एफएमआरएआई से वार्ता करने का मांग करती है l

Related Articles

Back to top button