केन्द्रीय टीम ने तेतराही गांव पहुंचकर चालीस लोगों का लिया सैंपल

स्वास्थ्य कर्मियों ने घर- घर जाकर लोगों को किया जागरूक।

 

जेटी न्यूज

खोदावंदपुर/बेगूसराय। वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिये स्वास्थ्य विभाग हर हथकंडे को अपना रही है. बेगूसराय जिलें के सुदूर क्षेत्र खोदावंदपुर प्रखंड के बाड़ा पंचायत अंतर्गत तेतराही गांव में नेशनल स्यूरो सर्वे ऑफ कोविड-19 के तहत इंडियन काउंसलिंग ऑफ मेडिकल रिसर्च नई दिल्ली से एक टीम पहुंची,

जिसमें एक टेक्निशियन आईटी रिसोर्ट शामिल थे. टीम के सदस्यों ने तेतराही गांव में हर घर जाकर लोगों को कोरोना जैसी महामारी के प्रति जागरूक किया. स्वास्थ्य कर्मियों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेतराही परिसर में कुल 40 लोगों का सैंपल लिया गया.

आईसीएमआरएनआईआरटी आरएमआर आईएमएस पटना के फील्ड विजिटर संतोष कुमार व सौरभ कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस से लोगों में अधिक घबराहट है. लेकिन इससे निपटने का सबसे आसान तरीका घर में रहें, सुरक्षित रहें.

मौके पर सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बरकतुल्लाह, डॉ के के झा, स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेंद्र कुमार, बीसीएम दयाशंकर पासवान, पूर्व मुखिया टिंकू राय, प्रधानाध्यापक सुशील कुमार, पंचायत समिति सदस्य कैलाश चौरसिया, लैब टेक्नीशियन मनोज कुमार, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर मुकेश कुमार, मृत्युंजय कुमार, बीएमसी दीपक कुमार झा, एएनएम मालती कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता, वार्ड सदस्य सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थें.

Related Articles

Back to top button