विनोद कुमार राय ने होली की पूर्व संध्या पर होली का किट वितरित किया

विनोद कुमार राय ने होली की पूर्व संध्या पर होली का किट वितरित किया

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: समस्तीपुर केंद्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने होली की पूर्व संध्या पर बैंक के कर्मचारियों, गार्ड, चालक, सफाईकर्मी आदि के बीच होली का किट वितरित किया l होली किट के रूप में उन्होंने कुर्ता, रंग, अबीर तथा मिठाई वितरित किया l इस अवसर पर उन्होंने कहा कि होली का पावन पर्व हमें सारे भेदभाव भुलाकर आपसी सद्भाव के वातावरण में पर्व मनाने का सन्देश देता है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि भाईचारे का यह त्यौहार सभी सम्प्रदाय एवं वर्गों के बीच प्रेम-स्नेह और सौहार्द की भावना को और मजबूत बनायेगा। होली के इस पावन पवित्र पर्व पर हमें यह संकल्प लेना चाहिये कि हम बुराई का परित्याग कर अच्छाई को ग्रहण करेंगे। ऐसा कोई भी कार्य नहीं करेंगे जो दूसरे को बुरा लगे। हम एक-दूसरे के सुख-दु:ख में भागीदारी देंगे और प्रेम और मोहब्बत के संदेश को घर-घर पहुंचाकर देश और समाज में सहिष्णुता, एकता और भाईचारे की भावना को विकसित करेंगे। इसी में हमारा, समाज का और देश का व्यापक हित निहित है।

Related Articles

Back to top button