विधायक ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन.

 

वीरपुर जेटी न्यूज़

प्रखंड मुख्यालय स्थित बैधनाथ प्रसाद सिंह उच्च विद्यालय वीरपुर के मैदान में शुक्रवार से सौरभ आनंद स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से लोजपा के नवनिर्वाचित विधायक राजकुमार सिंह ने फीता काटकर किया।उद्घाटन के उपरांत उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से जहां लोग एक दूसरे से जुड़ते हैं,वहीं यह खिलाड़ियों के लिए सबसे स्वस्थ मनोरंजन के साथ-साथ आत्मबल बढ़ाने का सबसे कारगर तरीका है।इसलिए युवाओं के इस खेल को हर क्षेत्र में बढावा दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मानसिकता के साथ ही युवा देश की तरक्की में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।वर्तमान समय में समाज मे सौहार्द का माहौल बनाने एवं विकास को गति प्रदान करने में युवाओं की भूमिका आवश्यकता है।वीरपुर पूर्वी पंचायत के पूर्व मुखिया सह समाजसेवी राम प्रवेश सिंह ने कहा कि खेल से युवाओं में शारिरिक मानसिक और बौद्धिक विकास होता है।इस मौके पर वीरपुर पश्चिम के पैक्स अध्य्क्ष प्रमोद कुमार चौधरी,मंडल अध्यक्ष चुन्नु कुमार चंदन,रामकुमार सिंह,कुंदन कुमार,सुधेश कुमार,फूलचंद यादव,आदि मौजूद थे।टूर्नामेंट का पहला मैच कमरूद्दीनपुर बनाम उलाव के बीच खेला गया।जिसमे कमरूद्दीनपुर की टीम ने उलाव की टीम को दो रनों से पराजित कर मैच में जीत हासिल कर ली।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कमरूद्दीनपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 237 रन बनायी।जबाब में खेलने उतरी उलाव की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 235 रन पर ही सिमट गई।मैच में एम्पायरिंग की भूमिका में दिलीप कुमार,संजय कुमार,स्कोरर में कुलजीत कुमार एवं कॉमेंट्री की भूमिका में मो.नैयर व चुन्नु कुमार चंदन थे।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button