डेहरी को जिला बनाने के लिए उठ रही मांग
डेहरी को जिला बनाने के लिए उठ रही मांग
जे टी न्यूज, डेहरी ऑन सोन (रोहतास) टीम डेहरीयंस के सदस्यों के द्वारा डेहरी को जिला बनाने के लिये डेहरी शहर के कर्पूरी चौक, मुख्य बाजार, अम्बेडकर चौक, कचौड़ी गली, मोहन बिगहा, स्टेशन रोड मे लीफलेट, स्टीकर्स, बैनर के माध्यम से डेहरी को जिला बनाने के लिये शान्ति मार्च निकाला गया। प्रमुख रूप से व्यापारीयों ने कहा टीम डेहरीयंस के द्वारा डेहरी को जिला बनाने की माँग जायज है। डेहरी आज भी क्षेत्रफल के दृष्टि से 11 वॉ और जनसंख्या के दृष्टि से 18 वॉ सबसे बड़ा शहर है l डेहरी आज भी बिहार के 21 जिला मुख्यालयों से बड़ा है। प्रस्तावित जिला डेहरी जिसमे आठ प्रखंड नौहट्टा, रोहतास, तिलौथू, डेहरी, अकोढ़ीगोला, राजपुर, राजपुर और काराकाट है जिसका क्षेत्रफल 1576 वर्ग किलोमीटर का होगा l बिहार के वर्तमान जिलों अरवल, जहानाबाद, शिवहर, शेखपुरा, मुंगेर, खगड़िया, लखीसराय से बड़ा होगा l डेहरी 1972 से ही पुलिस जिला मुख्यालय है l प्रमण्डल और जिला स्तर के अनेक कार्यालय होने के बावजूद अभी तक डेहरी जिला नहीं बनना दुर्भाग्यपूर्ण है। मौके पर टीम डेहरीयंस के संस्थापक सह अध्यक्ष चन्दन कुमार,जीतेन्द्र यादव, अमित कुमार, पंकज कुमार, आयुष कुमार, गौतम कुमार कुंडू, दीपक कुमार, अमित सोनी, सुनील कुमार, विनय कुमार गुप्ता, राज कुमार सिंह, राजन कुमार गुप्ता, आयुष सिंह, पंकज गोस्वामी, कृष्ण गुप्ता, गोविंद कुमार, छोटू गुप्ता, अब्दुल कलाम आजाद, संतोष सिंह एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।




