अवैध नर्सिंग होम, जांचघर, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड का जांच के साथ हो एफआईआर दर्ज अन्यथा आंदोलन-सुरेन्द्र

अवैध नर्सिंग होम, जांचघर, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड का जांच के साथ हो एफआईआर दर्ज अन्यथा आंदोलन-सुरेन्द्र
जे टी न्यूज

समस्तीपुर : तरह- तरह के बहाने बनाकर रोगी को लूटने वाले अवैध नर्सिंग होम, जांचघर, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड पर भाकपा माले समेत अन्य संगठनों द्वारा कारबाई की मांग पर सिर्फ सिविल सर्जन द्वारा सिर्फ जांच- छापेमारी कराकर मामले को ठंढ़े बस्ते में डालने की कोशिश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि मुख्यालय में ऐसे कई दर्जन गैर मानक नर्सिंग होम, जांचघर, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड आदि हैं जहाँ तरह- तरह के बहाने बनाकर रोगी को लूटा जाता है। ऐसे जगहों पर न तो डीग्रीधारी चिकित्सक, नर्स, स्टाप, कम्पाउंडर, टेक्निशियन आदि उपलब्ध होते हैं और न ही ओटी एवं समुचित उपकरण। ये रजिस्टर्ड भी नहीं होते हैं। कोई केजुअल्टी या विरोध होने पर तुरंत या तो जगह या फिर नाम बदल दिया जाता है। ऐसे जगहों पर दलालों के माध्यम से रोगी को बहला- फुसलाकर लाया जाता है। उन्हें खून की कमी, असाध्य रोग आदि के नाम पर पहले तो 50 प्रतिशत कमीशन वाला महंगा जांच कराया जाता है और फिर जांच रिपोर्ट मैनेज कर गंभीर बीमारी का ईलाज, आपरेशन आदि के नाम पर मरीजों एवं परिजनों को लूटा जाता है। ऐसे जगहों पर विरोध को दबाने को आजकल बाउंसर रखे जाने लगे है। हाल ही में कई रोगी की मौत के बाद भी आईसीयू में रखकर भारी भरकम राशि वसूलने, रोगी को बंदी बनाने आदि की शिकायत, लापरवाही या फिर जानकारी के आभाव में रोगियों की मौत पर हंगामा, क्लिनिक में तोड़फोड़, सड़क जाम की घटनाएं हो चुकी हैं।

thumbnail of 04 july j t new 2023

इसमें सरकारी चिकित्सक भी कम दोषी नहीं हैं। सदर अस्पताल के बगल में उनका क्लिनिक होता है जहाँ दलालों के माध्यम से असफल से मरीजों को फंसाकर लाया जाता है। माले नेता सुरेन्द्र ने आगे कहा कि भाकपा माले समेत अन्य संगठनों के आवाज उठाने पर सिविल सर्जन द्वारा टीम का गठन कर अवैध नर्सिंग होम, जांचघर, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड आदि की जांच कराई गई लेकिन अभी तक कारबाई नहीं की गई है। माले नेता ने ऐसे सभी अवैध नर्सिंग होम, जांच घर, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड संचालक पर एफआईआर दर्ज करने, तमाम रजिस्टर्ड संस्थानों का नाम सार्वजनिक करने अन्यथा नागरिक समाज को ईकट्ठा कर आंदोलन चलाने की चेतावनी दी है।

Related Articles

Back to top button