विधायक ने “छठ घाटों” का लिया जायजा, दिए निर्देश .

 

 

 


आर. के. राय

समसतीपुर::-लोक आस्था के महान पर्व “छठ” को देखते समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने आज समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मगरदही घाट , चौधरी घाट , नीम गली , प्रसाद घाट , पेठिया गाछी , पीपर घाट , नचारी झा घाट , पुरानी दुर्गा मंदिर घाट , हनुमान मंदिर घाट , पासवान घाट , लाल पुल घाट , कोठी घाट जितवारपुर , हकीमाबाद घाट , मोरदीवा घाट तथा चकनूर घाट सहित अन्य घाटों का जायजा लिया l

निरीक्षण के दौरान कई घाटो पर फैली गंदगी को देखने के बाद उन्होंने गंदगी को यथाशीघ्र साफ कराने का निर्देश दिया l

माननीय विधायक ने कहा कि “छठ” जैसे महापर्व पर किसी व्रती अथा श्रद्धालु को परेशानी नहीं होनी चाहिए l उन्होंने कहा कि यदि सफाईकर्मियों की कमी हो तो आउटसोर्सिंग के तहत सफाई कराया जाना चाहिए l

विधायक ने कहा कि जिस घाट पर खतरे की संभावना है, वहां अर्ध्य के समय प्रशासन की ओर से गोताखोर व नाविक की तैनाती करने, सभी घाटों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल व रोशनी की व्यवस्था, पहुँच पथों की मरम्मत, पब्लिक-एड्रेस सिस्टम एवं वाच-टावर का निर्माण, वाहनों की पार्किंग, सुरक्षित एवं खतरनाक घाटों के लिए साइनेज की व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष के संचालन की व्यवस्था, घाटों पर पानी की सुरक्षित गहराई के बाद बैरिकेटिंग की व्यवस्था, आम लोगों की सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर कई निर्देश संबंधित एजेंसियों व पदाधिकारियों को दिए l

उन्होनें ” छठ” घाटों का जायजा लेने के उपरांत कहा कि जल्द ही वो सम्बंधित पदाधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा करेंगे l

मौके पर नगर परिषद् के सभापति तारकेश्वरनाथ गुप्ता , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , नगर राजद अध्यक्ष छोटन खान , जिला राजद सचिव राकेश यादव , राजद नेता प्रमोद पंडित , सुरेश राय, पिंकी राय, अरविन्द राय, अशोक साह, प्रोफेसर कमलेश राय, महेश राय, प्रमोद कुमार पप्पू , मनोज कुमार राय, राजेश साह, अब्दुल खालिक आदि मौजूद थे l

Related Articles

Back to top button