गौतमस्थान स्टेशन पर 33000 वोल्ट का विद्युत तार गिरा पीपल के पेड़ परआग लगने से मची अफरा तफरी
गौतमस्थान स्टेशन पर 33000 वोल्ट का विद्युत तार गिरा पीपल के पेड़ परआग लगने से मची अफरा तफरी
जे टी न्यूज, छपरा (धनपत कुमार): पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा बलिया रेलखंड के गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलवे फाटक के समीप उस वक्त अफरा तफरी मच गई। जब 33000 वोल्ट के विद्युत तार पर पीपल का पेड़ गिर गया। पीपल का पेड़ तार पर गिरते ही पेड़ में आग लग गया जिसके बाद अफरातफरी मच गई। गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के पश्चिमी ढाला पर कई वर्षों से विशाल पीपल का पेड़ था। जो सुख गया था। शुक्रवार की देर शाम अचानक पेड़ विद्युत तार पर गिर गया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद कैबिन मैन के द्वारा इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी गई। स्टेशन मास्टर ने बड़ी अधिकारियों को इसकी सूचना दी जिसके बाद रेलवे के काफी संख्या में आधिकारिक घटनास्थल पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं तथा पेड़ को काटकर रेल पटरी से अलग करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि मेन लाइन का विद्युत तार चालू है।
ट्रेनों का परिचालन थोड़ी देर के लिए बाधित हुआ है लेकिन में लाइन अभी चालू हो गया है। पीपल का पेड़ रैक पॉइंट वाले रेल पटरी के विद्युत तारे पर गिरा है। फिलहाल रेलवे के कर्मियों और पदाधिकारी के द्वारा पीपल के पेड़ को काटकर हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।