कालाजार उन्मूलन अभियान के तहत घर घर जाकर कालाजार मरीजों की पहचान करेंगी आशा कार्यकर्ता

कालाजार उन्मूलन अभियान के तहत घर घर जाकर कालाजार मरीजों की पहचान करेंगी आशा कार्यकर्ता

जे टी न्यूज़

मोतिहारी : कालाजार उन्मूलन अभियान के तहत प्रखंड की आशा कार्यकर्ता अब घर घर जाकर कालाजार मरीजों की खोज करेंगी। इसके लिए मंगलवार को झाखरा स्थित पीएचसी के प्रशिक्षण कक्ष में आशा कार्यकर्ताओं व पर्यवेक्षकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इसकी अध्यक्षता पीएचसी प्रभारी डॉ. इप्शिता ने की। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के बाद आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में 29 दिसंबर से 10 जनवरी तक सभी घरों में कालाजार मरीजों को खोज करने के साथ प्रतिदिन की रिपोर्ट अपने आशा फैसिलिटेटर को देंगी। जबकि केटीएस और केबीसी कालाजार लक्षण के रोगियों का सत्यापन कर उसके जांच को सुनिश्चित करवाएगी। आशा फैसिलिटेटर आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा किए जा रहे कार्यों पर नजर रखेंगी। प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक घर-घर कालाजार खोज कार्यक्रम की निगरानी एवं अपने क्षेत्र के कालाजार तकनीकी पर्यवेक्षक एवं सामुदायिक उत्प्रेरक को ब्यौरा उपलब्ध कराएंगे। मौके पर बीएचएम सर्वेश कुमार सुधांशु, एमओ डॉ. राशिद मनान, बरखा रानी, केयर इंडिया से शाहीन परवीन व रमेश सिंह सहित आशा कार्यकर्ता, फेसिलेटर मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button